कृषि, पशुपालन सहित हक अधिकार की भी दी गई जानकारी
जलडेगा:जलडेगा के बनजोगा गांव में बनजोगा, बराइबेड़ा, ढेंगुरपानी, भीतबुना, सुखाझरिया और रोबगा सहित कुल छः गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को सेब्रेनियूस तोपनो की अध्यक्षता में सामूहिक ग्राम सभा बैठक कर जंगल बचाने का निर्णय लिया है। वर्तमान समय में महुआ चुनने के कारण कई लोग जंगलों में आग लगा देते जिसको लेकर ग्रामीणों ने यह निर्णय लिया है और एक समिति का गठन भी किया है। बैठक में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ जॉनसन भेंगरा, लीड्स के परियोजना समन्वयक आलोक कुमार, जलडेगा एग्रो के सीईओ सोनू सिंह भी उपस्थित थे। पशुपालन पदाधिकारी ने ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया इस दौरान उन्होंने पशुओं में बीमारी की लक्षण को पहचानना और उनका समय पर उपचार करने की भी जानकारी दिया। जलडेगा एग्रो के सीईओ ने खेती बाड़ी कार्य में आगे आने तथा कृषि विभाग से जुड़ी योजनाओं को बताया और किसान संगठन में जुड़ने की अपील की। लीड्स के आलोक कुमार ने ग्राम सभा के आठ स्थाई समितियों को सशक्त करने, नियमित ग्राम सभा बैठक करने और मनरेगा, राशन कार्ड से जुड़ी योजनाओं को बताया और शिक्षा के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया।इस दौरान बनजोगा ग्राम प्रधान बिरसा तोपनो, बेंजामिन तोपनो, गुडवन बडिंग, मसीह तोपनो, बराईबेड़ा से भिंसेंट डुंगडुंग, ढेंगुरपानी से सबन कंडूलना, सुखाझरिया से मिखायल डुंगडुंग, रोबगा से मरियानुस बुढ, भीतबुना से सिलबानुस कंडूलना सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।