जूनियर कैंब्रिज सिमडेगा स्कूल का मनाया गया 45 वां वर्षगांठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे सिमडेगा विधायक
सिमडेगा:विद्या वनस्थली शिक्षा समिति द्वारा संचालित जूनियर कैंब्रिज स्कूल सिमडेगा 47 वां वर्षगांठ मनाया।मौके पर दीप यज्ञ और रामचरितमानस पाठ का आयोजन सुबह 8:30 बजे से प्रारंभ हुआ। जिसमें राम कथा की बहनों के द्वारा पाठ किया गया। इस अवसर पर सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा एवं जिला परिषद की सदस्य जोशीमा खाखा दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत किया। जीप सदस्य जोशीमा खाखा कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने में प्रदर्शनी का अहम योगदान होता है सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया सभी अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यालय अपनी 48 वां स्थापना दिवस मना रहा है जिसमें सभी अभिभावकों बच्चों समिति के सदस्यों एवं शिक्षकों का अहम योगदान रहा है विद्यालय की इस उपलब्धि पर विद्यालय पूर्वर्ती छात्र एवं नगर के नागरिकों का योगदान भी सराहनीय रहा है।

विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा लिया गया निर्णय के अनुसार प्रथम सावधिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे को 75% तक की छात्रवृत्ति विधायक ने अपने हाथों से प्रदान कर उनके अभिभावकों को विद्यालय के द्वारा सम्मानित किया। इसके साथ विद्यालय के 5 बजे क्लब के नियमित विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया।बच्चों को संबोधित करते हुए विधायक ने बच्चों को बड़े सपने देखने के लिए कहा जिसके फलस्वरूप ही बच्चे अपने बड़े बड़े लक्ष्यों को हासिल कर पाएंगे जिसके लिए विद्यालय के सभी समर्पित शिक्षक गण बच्चों के साथ उनके सपनों को पूरा करने के लिए उचित मार्गदर्शन कर सतत मूल्यांकन करते हुए उनके मार्ग को सरल बनाने में अहम योगदान दे रहे हैं।


