बंदुआ गांव में दो महीने बाद लौटी बिजली की रोशनी, मुख्तार आलम ने किया नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन

डुमरी : प्रखंड के बंदुआ गांव के ग्रामीणों के लिए बुधवार का दिन खुशियां लेकर आया। पिछले दो महीनों से अंधेरे में डूबे इस गांव में आखिरकार बिजली बहाल हो गई है। असंगठित कामगार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सह 20 सूत्री सदस्य मुख्तार आलम की पहल पर गांव में 63 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया, जिसका उन्होंने विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया।बंदुआ गांव में पिछले दो महीनों से ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप थी। बिजली न होने से ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था और खेती से लेकर बच्चों की पढ़ाई तक प्रभावित हो रही थी। ग्रामीण लगातार विभाग से गुहार लगा रहे थे, लेकिन समाधान नहीं हो पा रहा था।समस्या के समाधान के लिए कांग्रेस के एससी मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष नारायण रजक के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मुख्तार आलम से मुलाकात कर उन्हें एक मांग पत्र सौंपा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए श्री आलम ने तत्काल बिजली विभाग के मुख्य अभियंता से संपर्क किया और वस्तुस्थिति से अवगत कराया। उनके कड़े रुख और सक्रियता के बाद विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव के लिए नया ट्रांसफार्मर आवंटित किया।नए ट्रांसफार्मर के उद्घाटन के अवसर पर ग्रामीणों ने मुख्तार आलम का पारंपरिक तरीके से और गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। बिजली वापस आने पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और हर्ष व्यक्त किया।इस मौके पर प्रवीण तिर्की, क्रिस्टोफर कुजूर, कोमल मिंज, विजय कुजूर, अमृत किंडो, राजेश टोप्पो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

सिमडेगा : पारिवारिक विवाद में जेंडर बरला पर जानलेवा हमला, सदर अस्पताल में भर्ती

सिमडेगा:सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा सिमडेगा जिला सचिव सफीक खान सदर अस्पताल सिमडेगा पहुंचे, जहां उन्होंने पिथरा पंचायत के बड़कीछापर टांगरटोली निवासी जेंडर बरला से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। इस दौरान उन्होंने बताया कि गांव में बीती रात पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जेंडर बरला के परिवार ने गांव के ही करण बरला और उसके परिवार के सदस्यों पर जानलेवा हमला करने और घर में लूटपाट करने का गंभीर आरोप लगाया है।पीड़ित परिवार के अनुसार, रविवार देर रात करण बरला के पूरे परिवार ने जेंडर बरला की पत्नी मनीषा बरला और बेटियों मीना बरला व रीना बरला के साथ मारपीट शुरू कर दी। जान बचाने के लिए तीनों किसी तरह वहां से भागकर छिप गए। इसके कुछ देर बाद जब जेंडर बरला बाइक से अपने घर के आंगन पहुंचे, तो आरोपियों ने उन्हें घेर लिया और बेरहमी से हमला कर दिया। हमलावरों ने उन्हें मरा समझकर छोड़ दिया।सूचना मिलने पर मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल जेंडर बरला को सदर अस्पताल सिमडेगा में भर्ती कराया। इलाजरत जेंडर बरला के दोनों पैर टूटे हुए हैं, सिर फटा हुआ है और पीठ में गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि हमले के बाद आरोपियों ने घर का ताला तोड़कर लूटपाट की।मामले को लेकर जिला सचिव सफीक खान ने थाना प्रभारी से बात कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की तथा पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। मौके पर झामुमो नगर अध्यक्ष अनस आलम, नगर सचिव बीरबल महतो, नगर उपाध्यक्ष किशोर केरकेट्टा, सिमडेगा प्रखंड सचिव मिनहाज राजन सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मुख्य सड़क से सटाकर लगाए गए भारी-भरकम खंभे, कंक्रीट से जाम करना भूला ठेकेदार

गुमला-चैनपुर मुख्य मार्ग पर बढ़ी दुर्घटना की आशंका, मुखिया ने भी उठाए सवाल

चैनपुर : चैनपुर प्रखंड के बेंदोरा गाँव में केंद्र सरकार की ‘हर घर बिजली’ पहुँचाने की महत्त्वाकांक्षी योजना ठेकेदार की घोर लापरवाही की भेंट चढ़ती नज़र आ रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गाँव में बिजली के खंभे (पोल) लगाने में भयंकर अनियमितता बरती जा रही है, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

अस्थिर खड़े हैं पोल, मुख्य मार्ग पर मंडरा रहा खतरा

गुमला-चैनपुर के मुख्य मार्ग से सटे बेंदोरा गाँव में बिजली के खंभे गाड़ने के लिए गड्ढे खोदे गए और पोल खड़े भी कर दिए गए। लेकिन, एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी इन भारी-भरकम खंभों को ज़मीन में कंक्रीट से जाम (फिक्स) नहीं किया गया है।हालात यह है कि ये बिजली के पोल महज मिट्टी के सहारे अस्थिर खड़े हैं और कभी भी गिर सकते हैं।इससे भी गंभीर स्थिति यह है कि ये अस्थिर पोल सड़क से बिल्कुल सटाकर लगाए गए हैं। यह गुमला-चैनपुर का मुख्य रास्ता है, जहाँ दिन-भर वाहनों और पैदल यात्रियों का भारी आवागमन रहता है। चूंकि खंभे मज़बूती से गड़े नहीं हैं, ऐसे में किसी भी वाहन के छू जाने या हल्की सी आंधी आने पर भी इनके सीधे सड़क पर गिरने का जानलेवा खतरा बना हुआ है।

“दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा विभाग”: ग्रामीणों में आक्रोश

ग्रामीण ठेकेदार की मनमानी से बेहद नाराज़ हैं। उनका कहना है कि सड़क से इतना सटकर बिजली पोल गाड़ने से वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है। दोनों ओर से बड़े वाहन आने पर पार करने में भी काफी दिक्कत होती है, जिससे सड़क दुर्घटना की आशंका कई गुना बढ़ गई है।ठेकेदार की इस जानलेवा लापरवाही पर बेन्दोरा गांव के धर्मदेव महतो, प्रफ्फुल उरांव, अमासी देवी, अविनाश तुरी, शिव शंकर तुरी, राजेश उरांव, रोहित तुरी, पुष्पा तिग्गा और मंगल महतो सहित कई ग्रामीणों ने मौके पर विरोध जताया।

मुखिया ने की तत्काल कार्रवाई की मांग

इस गंभीर मुद्दे पर बेन्दोरा पंचायत के मुखिया सुशील दीपक मिंज ने कहा कि “सड़क से सटाकर बिजली का पोल लगाना सीधे तौर पर दुर्घटना को आमंत्रित करना है।” उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत की है।
मुखिया मिंज ने ज़िला प्रशासन और बिजली विभाग से मांग करते हुए कहा कि, “विभाग को इस पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है। मैं मांग करूंगा कि पोल को सड़क से उचित दूरी पर और पूरी मज़बूती के साथ लगाया जाए, ताकि राहगीरों और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।”

ज़िला प्रशासन और विभाग से गुहार

ग्रामीणों ने ज़िला प्रशासन और बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से मांग की है कि इस जानलेवा लापरवाही पर तुरंत संज्ञान लिया जाए। उन्होंने निर्देश देने की अपील की है कि ठेकेदार को पोल सड़क से सुरक्षित दूरी पर लगाने और उन्हें तुरंत मज़बूती से कंक्रीट से जाम करने का काम पूरा किया जाए, ताकि किसी बड़ी अनहोनी को टाला जा सके।

हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

चैनपुर: चैनपुर थाना क्षेत्र के चचाली गांव में हुए बहुचर्चित हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। त्वरित और सफल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।यह मामला चैनपुर थाना कांड संख्या 24/16 के तहत दर्ज किया गया था। इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी चार्लेश मिंज है, जो पैतरिक मिंज का पुत्र है।पुलिस ने इस संगीन मामले में तत्परता दिखाते हुए जांच की और आरोपी चार्लेश मिंज को धर दबोचा। पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई के कारण ही यह गिरफ्तारी संभव हो पाई।गिरफ्तारी के बाद, आरोपी को विधिवत रूप से न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।पुलिस की इस बड़ी सफलता से न सिर्फ मृतक के परिजनों को न्याय की उम्मीद जगी है, बल्कि पूरे इलाके में कानून व्यवस्था के प्रति आम जनता का विश्वास भी मजबूत हुआ है।

oplus_2
चैनपुर प्रोजेक्ट+2 विद्यालय में एमएसई अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी’ वाहन का प्रदर्शन

चैनपुर : भारत सरकार द्वारा संचालित ‘एम.एस.ई. अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी’ जागरूकता वाहन आज चैनपुर प्रखंड के प्रोजेक्ट+2 उच्च विद्यालय के प्रांगण में पहुँचा। इस विशेष पहल का उद्देश्य स्कूली बच्चों को अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी के बारे में जानकारी देना था।कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यह भारत सरकार द्वारा चलाया गया एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा ने कहा: “आप सभी बच्चों के लिए भारत सरकार की ओर से यह चलता-फिरता अंतरिक्ष प्रायोगिक वाहन आया है। आप सभी इसकी विस्तृत जानकारी लें और इसे अपने जीवन में अमल में लाएँ। यह भविष्य की तकनीकों को समझने का एक बेहतरीन अवसर है।”बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ वाहन में प्रदर्शित अंतरिक्ष से जुड़ी जानकारियों और मॉडलों को देखा और समझा।इस महत्वपूर्ण शैक्षणिक कार्यक्रम के दौरान, बीपीओ सत्येंद्र कुमार सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

oplus_2
होटलों में ‘खुलेआम बिक रही शराब’ पर नकेल, एसडीपीओ ने मारा छापा

चैनपुर : पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, चैनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ललित मीणा के नेतृत्व में बुधवार देर शाम लगभग 6.30 बजे होटल अनुराग और होटल अजय में संयुक्त रूप से छापामारी की गई। इस कार्रवाई में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी।एसडीपीओ ललित मीणा और थाना की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए होटल अनुराग से लगभग 13 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की। वहीं, पास के होटल अजय में भी तलाशी ली गई, जहां से कोल्ड ड्रिंक जब्त किया गया। एसडीपीओ ललित मीणा ने बताया कि दुकान के काउंटर के समीप एक झोले से अंग्रेजी शराब बरामद की गई।होटल अनुराग के संचालक लेवनाट खलखो, जो ग्राम अल्बर्ट एक्का चौक चैनपुर के निवासी हैं, के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है उनसे कागजात मांगा गया पर कोई कागजात नहीं मिले। उनके ऊपर धारा 274, 292, 47A, और अन्य सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।एसडीपीओ ललित मीणा ने पुष्टि की कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के स्पष्ट निर्देश पर की गई, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाना है।स्थानीय सूत्रों के अनुसार, चैनपुर के होटलों और दुकानों में अंग्रेजी शराब खुलेआम बिकती है, और पहले इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती थी। एसडीपीओ ललित मीणा की यह त्वरित और सख्त कार्रवाई क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों के लिए एक चेतावनी है।

मोटरसाइकिल वाहन चेकिंग के दौरान ड्राईवर को सड़क सुरक्षा के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया

चैनपुर: उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल, मोटरयान निरीक्षक के द्वारा चैनपुर के कुरूमगाड़ चौक के समीप में मोटरसाइकिल वाहन चेकिंग के दौरान ड्राइवरो को जागरूकता अभियान के साथ चालान काटा गया ,सड़क सुरक्षा के नियमो के अनुपालन तथा गुमला चैनपुर चौक के सामने में वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े जाने 45 लोगो को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल के द्वारा रोड सेफ्टी काउंसलिंग किया गया |वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल वाहन से 82,000 (बिरासी हजार रुपए) का चालन काटा गया इस दौरान आये लोगो को यातायात नियमो एवं वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल से कैसे सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है और अपनी व यातायात का उपयोग कर रहे अन्य व्यक्तियों के जान की रक्षा की जा सकती है। इस दोरान आये लोगो को यातायात नियमो एवं वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल से कैसे सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है और अपनी व यातायात का उपयोग कर रहे अन्य व्यक्तियों के जान की रक्षा की जा सकती है। इसके साथ हिट एंड रन एवम गुड समरितन के बारे मे बतलाया गया इसके साथ ही सड़क सुरक्षा के द्वारा सड़क सुरक्षा संबंधित पुस्तिका एवम पैंपलेट सभी छात्र एवम छात्राओ को बांटा गया।गौड समेटर के बारे में अवगत कराया गया जैसे मोटरवाहन जनित सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की सहायता करने के उद्देश्य से गोल्डन हावर अस्पताल पहुचाने में वाले नेक व्यक्ति को प्रोत्साहित करने हेतु दो हजार रूपये मात्र नगद के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की योजना लागू है। इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ ताकि किसी भी व्यक्ति के सड़क दुर्घटना के क्रम में घायल व्यक्ति को एक घंटा के अंदर अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को दो हजार रुपए की पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र दिये जाने का प्रावधान किया गया है।इसके अलावे दुर्घटना से पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले अस्पताल में अपना नाम दर्ज कराएं, ताकि चिकित्सक प्रमाणित कर सकें कि घायल व्यक्ति को किसने मदद की है उस मददकर्ता को गुड सेमेरिटन के तहत 2,000 रु एवं प्रशस्ति पत्र दी जा सके। साथ ही सड़क हादसों में मृत्यु दर को कम करने के उदेश्य से लोगों को इस संशोधित अधिनियम की ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्रदान की जा सके और लोग एक दूसरे को इसके प्रति जागरूक कर सके एवम इसके साथ साथ हिट एंड रन के बारे में बिस्तर पूर्वक बतलाया गया किसी अज्ञात वाहन से दुर्घटना घटित होने पर 2,00000(दो लाख ) एवम गंभीर रूप से घायल होने पर 50,000 (पचास हजार) का प्रावधान है।

oplus_2
चैनपुर के रातू में स्वास्थ्य उपकेंद्र का शिलान्यास, गुणवत्ता से समझौता न करने की कड़ी चेतावनी

चैनपुर: चैनपुर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत मालम पंचायत के रातू ग्राम में रविवार को 55 लाख रुपए की लागत से बनने वाले स्वास्थ्य उपकेंद्र का शिलान्यास पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ किया गया। हालांकि, शिलान्यास के तुरंत बाद प्रतिनिधि दल द्वारा निर्माण सामग्री के निरीक्षण के दौरान निम्न गुणवत्ता पाए जाने पर संबंधित कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई गई।स्वास्थ्य उपकेंद्र का शिलान्यास विधिवत पूजा-पाठ के साथ किया गया। इस दौरान जिला परिषद सदस्य श्रीमती मेरी लकड़ा, मालम पंचायत की मुखिया गुंजन मार्था केरकेट्टा, और पंचायत समिति सदस्य अनिता एक्का मौजूद रहीं। कार्य की शुरुआत गांव के बैगा और पाहन की उपस्थिति में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ की गई।शिलान्यास कार्यक्रम के बाद, जनप्रतिनिधियो ने निर्माण कार्य में उपयोग होने वाली सामग्री का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, सामग्री की निम्न गुणवत्ता पाए जाने पर जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा ने संबंधित कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई।उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि समग्र सामग्री को तत्काल बदला जाए। मेरी लकड़ा ने चेतावनी देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर हर हाल में पूरा करना होगा।इधर, ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा ने उन्हें निर्माण कार्य की स्वयं निगरानी करने की अपील की। उन्होंने कहा, “यह उपकेंद्र आप सबके लिए बन रहा है। इसलिए आप सभी निर्माण कार्य की खुद निगरानी करें। यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या कमी नजर आए तो तुरंत मुझे फोन पर सूचित करें। जब आप जागरूक रहेंगे तभी गुणवत्तापूर्ण कार्य होगा।”

ग्रामीणों को ‘अबुआ आवास’ और ‘सावित्री बाई फुल्लीकिशोरी योजना’ जैसे प्रमुख स्कीमों से किया गया अवगत

चैनपुर: रविवार को चैनपुर मुख्यालय के बाजार के समीप सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, गुमला के सौजन्य से सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने और जानकारी देने के लिए एक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर तुलसी सांस्कृतिक मंच, रामगढ़ द्वारा एक स्टॉल लगाया गया। मंच के सदस्यों ने पंपलेट के माध्यम से सरकार की प्रमुख योजनाओं अबुवा आवास, सावित्री बाई फुल्लीकिशोरी योजना, मुख्यमंत्री सारथी योजना, मुख्यमंत्री सृजन योजना सहित अन्य महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुखिया शोभा देवी और उप मुखिया तेरेसा लकड़ा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।इस दौरान वार्ड सदस्य रश्मि भरती टोप्पो, रोजगार सेवक अर्जुन मंडल, अनुकम्पा टोप्पो, अनीता उरांव, वनपाल चंद्रेश उरांव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे, जिन्होंने सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।

oplus_2
राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम पेंशन योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण शिविर आयोजित

चैनपुर: राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण करने के लिए आज रविवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत भवनों में एक विशेष अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया।यह शिविर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन, और राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं पर केंद्रित था। इस विशेष अभियान का उद्देश्य लाभार्थियों की पहचान, पात्रता की जांच, और योजना के प्रभावी क्रियान्वयन का आकलन करना था।शिविर में बड़ी संख्या में लाभुकों ने भाग लिया। लाभार्थियों ने अपने पेंशन से संबंधित कागजात को सत्यापित करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों के बीच जमा किया।आधार कार्ड,बैंक पासबुक,पेंशन के कागजात।लाभार्थियों ने पंचायत भवनों में उपस्थित अधिकारियों को दस्तावेज सौंपकर सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया में सहयोग किया।सामाजिक अंकेक्षण शिविर को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए पंचायत स्तर के कई महत्वपूर्ण पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में पंचायत सचिव, मुखिया, आंगनबाड़ी सेविका, वार्ड और अन्य पंचायत कर्मी मौजूद थे, जिन्होंने लाभार्थियों की सहायता की और पूरी प्रक्रिया की निगरानी की।अधिकारियों ने बताया कि यह अंकेक्षण सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

oplus_0
Translate »
error: Content is protected !!