मोटरसाइकिल वाहन चेकिंग के दौरान ड्राईवर को सड़क सुरक्षा के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया

चैनपुर: उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल, मोटरयान निरीक्षक के द्वारा चैनपुर के कुरूमगाड़ चौक के समीप में मोटरसाइकिल वाहन चेकिंग के दौरान ड्राइवरो को जागरूकता अभियान के साथ चालान काटा गया ,सड़क सुरक्षा के नियमो के अनुपालन तथा गुमला चैनपुर चौक के सामने में वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े जाने 45 लोगो को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल के द्वारा रोड सेफ्टी काउंसलिंग किया गया |वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल वाहन से 82,000 (बिरासी हजार रुपए) का चालन काटा गया इस दौरान आये लोगो को यातायात नियमो एवं वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल से कैसे सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है और अपनी व यातायात का उपयोग कर रहे अन्य व्यक्तियों के जान की रक्षा की जा सकती है। इस दोरान आये लोगो को यातायात नियमो एवं वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल से कैसे सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है और अपनी व यातायात का उपयोग कर रहे अन्य व्यक्तियों के जान की रक्षा की जा सकती है। इसके साथ हिट एंड रन एवम गुड समरितन के बारे मे बतलाया गया इसके साथ ही सड़क सुरक्षा के द्वारा सड़क सुरक्षा संबंधित पुस्तिका एवम पैंपलेट सभी छात्र एवम छात्राओ को बांटा गया।गौड समेटर के बारे में अवगत कराया गया जैसे मोटरवाहन जनित सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की सहायता करने के उद्देश्य से गोल्डन हावर अस्पताल पहुचाने में वाले नेक व्यक्ति को प्रोत्साहित करने हेतु दो हजार रूपये मात्र नगद के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की योजना लागू है। इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ ताकि किसी भी व्यक्ति के सड़क दुर्घटना के क्रम में घायल व्यक्ति को एक घंटा के अंदर अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को दो हजार रुपए की पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र दिये जाने का प्रावधान किया गया है।इसके अलावे दुर्घटना से पीड़ित व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले अस्पताल में अपना नाम दर्ज कराएं, ताकि चिकित्सक प्रमाणित कर सकें कि घायल व्यक्ति को किसने मदद की है उस मददकर्ता को गुड सेमेरिटन के तहत 2,000 रु एवं प्रशस्ति पत्र दी जा सके। साथ ही सड़क हादसों में मृत्यु दर को कम करने के उदेश्य से लोगों को इस संशोधित अधिनियम की ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्रदान की जा सके और लोग एक दूसरे को इसके प्रति जागरूक कर सके एवम इसके साथ साथ हिट एंड रन के बारे में बिस्तर पूर्वक बतलाया गया किसी अज्ञात वाहन से दुर्घटना घटित होने पर 2,00000(दो लाख ) एवम गंभीर रूप से घायल होने पर 50,000 (पचास हजार) का प्रावधान है।

oplus_2
सड़क हादसे में घायल युवक सदर अस्पताल गुमला रेफर

चैनपुर : चैनपुर थाना क्षेत्र के पारहा टोली के समीप देर शाम हुए एक सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार, शंखसरडीह निवासी अब्राहम तिर्की उम्र 26 वर्ष, पिता पाईकस तिर्की, मोटरसाइकिल से गुमला से अपने गांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पारहा टोली के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई।राहगीरों ने तत्काल घटना की सूचना चैनपुर थाना को दी। सूचना मिलते ही थाना के जवान मौके पर पहुंचे और घायल अब्राहम तिर्की को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर ले आए।अस्पताल में घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। हालाँकि, डॉक्टर के अनुपस्थित रहने के कारण घायल का केवल प्राथमिक उपचार ही किया जा सका।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, जिला परिषद मेरी लकड़ा और मुखिया शोभा देवी ने पहल की। उन्होंने सीएस गुमला से बात कर तुरंत एम्बुलेंस की व्यवस्था कराई। इसके बाद, बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के लिए घायल अब्राहम तिर्की को सदर अस्पताल गुमला भेज दिया गया।

तेज रफ़्तार बनी हादसे की वजह; चालक-खलासी सुरक्षित, फिर जाने क्या हुआ…

जारी: जारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीकरमटोली पंचायत के श्रीनगर गांव स्थित तीखा मोड़ में गुरुवार रात्रि लगभग 2 बजे टमाटर लदे पिकअप वाहन पलट गई।हांलकि वाहन चालक और खलासी दोनों सुरक्षित है।वही वाहन के चालक ने बताया कि गुरुवार शाम चटकपुर स्थित टमाटर के खेतों से वाहन में टमाटर लोड कर रात्रि 1:45 बजे निकले गाड़ी तेज गति होने के कारण तीखा मोड में कंट्रोल नहीं हो पाया।जिस कारण गाड़ी पलट गई।जिसके बाद वाहन के एक ओर की गेट खुली तो हम बाहर आये।वही हम दोनों को किसी तरह की कोई खरोच तक नहीं आई है।साथ ही घटना की जानकारी जारी थाना को दिया गया।सुबह गांव के ग्रामीणों व ट्रेक्टर के मदद से पिकअप वाहन से टमाटर अनलोड कर वाहन को खींचकर बाहर निकाला गया।ज्ञात हो कि कई ग्रामीणों का कहना है कि टमाटर लोड गाड़ी तेज गति के साथ चलती है पिछले दिनों भी टमाटर लोड गाड़ी भीखमपुर के समीप एक मोटर साइकिल को धक्का दे दिया था।जिससे मोटर साइकिल चालक घायल हो चुका था।स्थानीय प्रसाशन को ऐसे तेज गति के साथ चल रहे वाहनों पर नकेल कसने की जरूरत है।

चैनपुर में सघन वाहन जांच अभियान सड़क सुरक्षा को लेकर उठाए गए ठोस कदम

चैनपुर:– चैनपुर प्रखंड मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक शंभू सिंह के निर्देश पर चैनपुर थान प्रभारी कुंदन चौधरी द्वारा एक सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य नए साल के अवसर पर सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और अपराध नियंत्रण को सुनिश्चित करना था। इस जांच अभियान में विशेष ध्यान बिना हेलमेट पहने और वाहन के कागजात की जांच पर दिया गया। चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि सड़क पर सुरक्षा को बढ़ावा दिया जा सके।अभियान के दौरान, ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों में भी सख्ती बरती गई और कई चालान काटे गए। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और अपने वाहन के सभी कागजात साथ रखें, ताकि किसी भी प्रकार की कानूनी समस्या से बचा जा सके। इस पहल से न केवल सड़क सुरक्षा में सुधार होगा, बल्कि अपराधों पर नियंत्रण भी संभव होगा। पुलिस का कहना है कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे, ताकि आम जनता को सुरक्षित यात्रा की सुविधा मिल सके।

चैनपुर में मोटरसाइकिल दुर्घटना एक गंभीर घायल, दो को हल्की चोटें

चैनपुर: चैनपुर प्रखंड के खोपाटोली जामुन मोड़ के पास एक गंभीर मोटरसाइकिल दुर्घटना में 18 वर्षीय रामचिक बड़ाइक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब रामचिक, जो खेत में धान काटकर पेट्रोल डलवाने जा रहा था, गुमला से चैनपुर की ओर आ रहे मोटरसाइकिल सवार अंकित कुमार और आलोक कुमार से टकरा गए।इस टक्कर में रामचिक के हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं, जबकि अंकित और आलोक को हल्की चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने रामचिक को तुरंत एक ऑटो के जरिए चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्रारंभिक उपचार किया, लेकिन रामचिक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।घटना की जानकारी मिलते ही चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी और एएसई नंदू कुमार अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिलों को थाने लाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दुर्घटना ने चैनपुर थाना प्रभारी ने सभी से हेल्मेट पहन कर गाड़ी चलाए एवं सड़क पर सावधानी बरतने की अपील की है।

सड़क सुरक्षा के सदस्यों ने संभावित दुर्घटना स्थल का किया निरीक्षण दुर्घटना का बताया कारण

सिमडेगा:-जिला परिवहन पदाधिकारी ओमप्रकाश यादव के निर्देश पर शुक्रवार को जिला सड़क सुरक्षा कोषांग के रोड इंजीनियर एनालिस्ट द्वारा सिमडेगा जिलांतर्गत कोलेबिरा प्रखण्ड के लचरागढ़ एक एवं सिमडेगा प्रखंड के फरसाबेड़ा एवं बानो के नॉमिल सड़क दुर्घटना संभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। दुर्घटना क्षेत्र लचरागढ़ एवं सदर प्रखंड के फरसबेडा के समीप हुए सड़क दुर्घटना के कारणों का पता लगाने एव उसका निष्पादन हेतु निरीक्षण किया गया। सड़क सुरक्षा के सदस्यों द्वारा दुर्घटना संभावित क्षेत्र के निरीक्षण के पश्चात बताया गया कि दुर्घटना होने का मुख्य कारण मोटरसाइकिल का गति सीमा अधिक होना है। निरीक्षण के पश्चात सड़क सुरक्षा के सदस्यों ने बताया कि संभावित दुर्घटना स्थल पर स्पीड लिमिट बोर्ड, इमरजेंसी बोर्ड, रोड वाइट मार्किंग, कैट्स आई बोर्ड, घनी आबादी क्षेत्र बोर्ड एवं स्लोगन कृपया धीरे चलें से संबंधित बोर्ड अधिष्ठापित करने की आवश्यकता है। निरीक्षण के दौरान सड़क सुरक्षा के कर्मियों द्वारा सड़क सुरक्षा से बचाव हेतु जागरूकता अभियान भी चलाया गया। जागरूकता अभियान के दौरान सड़क सुरक्षा के कर्मियों ने लोगों से सड़क सुरक्षा के नियमों का नियमित रूप से पालन करने की अपील की। उन्होंने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना सहित दण्डात्मक कार्रवाई का भी प्रावधान है। उन्होंने वाहन चालकों से नियमित रूप से वाहन से संबंधित कागजात साथ लेकर चलने एवं हेलमेट व मास्क का उपयोग करने की सलाह दी।

Translate »
error: Content is protected !!