सख्त आदेश मनरेगा और आवास योजनाओं में 100% ई-केवाईसी अनिवार्य, कोताही बर्दाश्त नहीं: बीडीओ यादव बैठा

चैनपुर: प्रखंड विकास पदाधिकारी ने एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान मनरेगा मजदूरों के निबंधन, आवास योजनाओं और प्रखंड की सभी पंचायतों में 100% ई-केवाईसी पूर्ण करने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 100% ई-केवाईसी पर विशेष जोर।बीडीओ ने आदेश दिया है कि मनरेगा के तहत पंजीकृत सभी मजदूरों का निबंधन और आवास लाभार्थियों की ई-केवाईसी प्रक्रिया तत्काल शत-प्रतिशत पूर्ण की जाए।यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि जिस पंचायत में ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण नहीं होगा, उसके लिए संबंधित कर्मी रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, आदि दोषी माने जाएँगे, और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। यह कदम योजनाओं में पारदर्शिता लाने और फर्जी लाभार्थियों को हटाने के लिए उठाया गया है।बैठक में मनरेगा के अलावा अन्य महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं, जैसे आवास योजना की प्रगति की भी गहन समीक्षा की गई।अधिकारी ने सभी कर्मियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने और समय पर लक्ष्य पूरा करने के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि सरकारी योजनाओं के लाभ आम जनता तक पहुंचाने में किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए।यह सख्त रुख दर्शाता है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी चैनपुर सरकारी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर और पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा करने के लिए कटिबद्ध हैं। बैठक में बीपीओ कांति कुमारी,एई,जेई, रोजगार सेवक सहित कर्मी मौजूद थे।

दुकान में रखे कैश और सीसीटीवी सिस्टम को तोड़कर कुएं में फेंका पुलिस जांच में जुटी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

चैनपुर: प्रखंड मुख्यालय के प्रमुख स्थल अल्बर्ट एक्का चौक स्थित पवन जेनरल स्टोर (पंपम दुकान) में बीती रात बड़ी चोरी की घटना हुई है। इस वारदात ने न केवल दुकानदारों में दहशत पैदा कर दी है, बल्कि चैनपुर के प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं, क्योंकि यह चोरी मुख्यालय के व्यस्ततम चौक पर हुई है।दुकान के संचालक पवन साहू ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह दुकान बंद करके घर चले गए थे। रात को लगभग 1 बजे चोरों ने दुकान की एस्बेस्टस शीट हटाकर अंदर प्रवेश किया। चोरों ने दुकान में रखे कुछ कैश चोरी कर लिए।चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद सबूत मिटाने के उद्देश्य से दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा और उसके स्टोरेज डिवाइस को बुरी तरह से तोड़-फोड़ दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने तोड़फोड़ किए गए उपकरण को उठाकर डाक बंगला के समीप स्थित एक कुएं में फेंक दिया।सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। थाना प्रभारी कृष्ण कुमार अपनी टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने चुंबक की मदद से कुएं में फेंके गए टूटे हुए सीसीटीवी स्टोरेज डिवाइस को बाहर निकाला, जिससे जांच में कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिलने की संभावना है।चैनपुर इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार और थाना प्रभारी कृष्ण कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल का मुआयना किया और दुकान संचालक पवन साहू से विस्तृत जानकारी ली कि क्या-क्या सामान चोरी हुआ है। प्रशासन अब संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है और हर पहलू पर गहन जांच कर रही है।स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जाए और क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का 40वां स्थापना दिवस रक्तदान शिविर का आयोजन

गुमला:– अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के 40वें स्थापना दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच एवं प्रेरणा शाखा ने एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में कुल 10 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, जो कि समाज के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान है।रक्तदान प्रभारी रोहित खंडेलवाल ने इस अवसर पर कहा, “जैसे कुएं में जमा पानी समय के साथ गंदा हो जाता है, वैसे ही शरीर में जमा रक्त भी गंदा हो सकता है। रक्तदान करके हम अपने खून को साफ कर सकते हैं, जो कि स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है।” उन्होंने आगे बताया कि रक्तदान न केवल दाता के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है, बल्कि इससे जरूरतमंद व्यक्तियों की जान भी बचाई जा सकती है।खंडेलवाल ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे हर तीन महीने में रक्तदान अवश्य करें, क्योंकि कई बार खून की कमी के कारण लोगों की जान चली जाती है। उन्होंने कहा, “रक्तदान वक्त की जरूरत है, और यह मानव जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।”इस मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद थे, जिनमें लैब टेक्नीशियन राकेश सिंह, अंजू किंडो, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष समित साबू, सचिव संजीव मालानी, पंकज साबू, अमित मंत्री उर्फ गोलू, प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष अंचल अग्रवाल, सचिव ज्योति फोगला, रचना अग्रवाल, और अन्य शामिल थे।इस सफल रक्तदान शिविर ने न केवल रक्तदान के महत्व को उजागर किया, बल्कि समाज में एकता और मानवता की भावना को भी बढ़ावा दिया। सभी ने इस पहल की सराहना की और आने वाले समय में भी इसी तरह के आयोजनों को जारी रखने का संकल्प लिया।

चैनपुर प्रखंड में रक्तदान शिविर एसएसबी और स्थानीय कर्मियों ने पेश की मानवता की मिसाल

चैनपुर:– चैनपुर प्रखंड में एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 26 लोगों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस शिविर का आयोजन एसएसबी कैंप कुरुमगढ़ के जवानों और प्रखंड कर्मियों के सहयोग से किया गया, जिसके पीछे उपयुक्त कर्ण सत्यार्थी का आदेश था।रक्तदान शिविर का सफल आयोजन स्थानीय प्रशासन, डॉक्टरों, जनप्रतिनिधियों, पोस्ट ऑफिस कर्मी और आम जनता के सहयोग से संभव हुआ। इस पहल का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों के जीवन को बचाना था।एसएसबी के कर्मियों ने कमान्डेंट श्री राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में शिविर में भाग लिया। उन्होंने इस अवसर पर कहा, “हमारा यह प्रयास मानवता की सेवा में है, और हमें गर्व है कि हम जरूरतमंदों के लिए कुछ कर पा रहे हैं।”कार्यक्रम में प्रखंड विकास अधिकारी यादव बैठा, प्रभारी चिकित्सा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर डी.एन. ठाकुर और गुमला जिला अस्पताल की मेडिकल टीम भी उपस्थित रही। उनके सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन सुचारू रूप से किया गया।इस प्रकार, चैनपुर प्रखंड ने रक्तदान की इस महत्ता को समझते हुए एकजुटता का परिचय दिया, जो न केवल स्थानीय समुदाय बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लिए भी प्रेरणादायक है।

Translate »
error: Content is protected !!