चैनपुर में युवा संघ आनंदपुर द्वारा पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ जिप सदस्य मेरी लकड़ा रही उपस्थित

चैनपुर:– चैनपुर के लुथरन मैदान में युवा संघ आनंदपुर ने फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता जिसमें बालक और बालिका वर्ग का रखा गया है।युवा संघ के द्वारा 5 दिवसीय फुटबॉल मैच का अयोजन किया गया है। जिस मुख्य अतिथि के रूप में जिप सदस्य मेरी लकड़ा,चैनपुर मुखिया शोभा देवी, पंचायत समिति सदस्य आशा लकड़ा ने सयुक्त रूप से फुटबॉल को पैर से बोल को मारकर खेल का शुरूआत किया गय। वहीं मुखिया शोभा देवी ने कहा कि खेले को खेल के भावना से खेले। वही जिप सदस्य मेरी लकड़ा ने कहा की चैनपुर एक खेल की नगरी के रूप जाना जाता है। यहां जो की विभिन्न जगह चैनपुर प्रखंड के खिलाड़ी जीत हासिल की ह। वहि खेल में हार जीत लगा रहता है। किसी को आपसे दुश्मनी में खेल को न खेले।बालक वर्ग में नवाटोली और बसाईटोली के बीच खेला गया जिसने नवाटोली ने जीत हासिल की वहीं बालिका टीम से क्रिशचन गर्ल कटकाही और दहुदरगांव खेला गया जिसमे क्रिशचन गर्ल ने जीत हासिल की वहि युवा समिती के सदस्यों ने बताया की जो भी इच्छुक गांव के लोग जो फुटबॉल मैच खेलना चाहते है वो आपने टीम का रजिस्ट्रेशन समिती के सदस्यों के पास करा सकते है।

बोलबा प्रखण्ड के पाकरबहार स्कूल मैदान में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल खेल के तहत महिला वर्ग का खेल सम्पन्न

बोलबा :- बोलबा प्रखंड के पाकरबहार स्कूल मैदान में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट कार्यक्रम के तहत महिला वर्ग का फुटबॉल खेल सम्पन्न हुआ।  इस मौके पर खेल का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी उषा मिंज के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।प्रखंड के सभी पंचायतो में समसेरा , कादोपानी, पीड़ियापोंछ, बेहरिनबासा एवं मालसाड़ा के फुटबॉल टीम खेल में शामिल हुए । पहला खेल मालसाड़ा और पीड़ियापोंछ के बीच खेल हुआ । जिसमें एक -शून्य गोल से पीडियापोंछ के टीम विजय रहा ।  इसके बाद शमशेरा और कादोपानी के बीच खेला गया जिसमें शमशेरा की टीम ने तीन शून्य  गोल से विजय रहा । फाइनल मैच में शमशेरा एवं पीडियापोंछ के बीच खेला गया । जिसमें शमशेरा के टीम ने  पीड़ियापोंछ के टीम को चार- दो गोल से फाइनल मैच जीत लिया और महिला फुटबॉल खेल में समसेरा के टीम चैंपियन बन गया । 

इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी उषा मिंज ने कहा कि मुख्यमंत्री आमंत्रण खेल प्रतियोगिता के तहत पंचायत स्तर में खेल संपन्न हो चुका है । शनिवार को बोलबा प्रखंड स्तर में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज के युवा वर्ग को खेल के माध्यम से उत्साहित करना है । जिसमें अन्य कामों के अलावे खेल में भी आगे बढ़ सके । खेल से शारीरिक एवं मानसिक रूप से लोग स्वस्थ रहते हैं । मुख्यमंत्री द्वारा एक अच्छी पहल की शुरुआत की गई है । जो पंचायत स्तर से खेलकर प्रखंड एवं  जिला के बाद राज्य स्तर तक गांव के लोग पहुंच सकेंगे । जिससे खेल के क्षेत्र में लोगों का एक कैरियर की भी संभावना है । इस मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी उषा मिंज,  प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी रामायण सिंह बिसेन,  मुखिया सुरजन बड़ाईक, मुखिया शशि कला तिर्की मुखिया विनोद बड़ाईक , विधायक प्रतिनिधि संजय कुजूर, शमशेरा पंचायत सचिव अरुण बड़ाईक, राहुल बड़ाईक, राहुल सिंह , , सियावर सिंह,  परमानंद, जोगेंद्र माँझी बड़ाईक एवं अन्य।लोग मौजूद थे।

Translate »
error: Content is protected !!