कोलेबिरा में अलविदा 2023 स्वागत 2024 पर दो दिवसीय नागपुरिया कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गलतियों को भुल कर  आने वाले नववर्ष पर एक नये संकल्प लेकर आगे बढ़े:-एनोस एक्का कोलेबिरा: अलविदा 2023 स्वागत 2024 के मौके पर कोलेबिरा के सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति द्वारा कोलेबिरा दो दिवसीय नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पहले दिन मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एनोस एक्का उपस्थित हुए। जहां पर समिति के संरक्षक सह जिला परिषद अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेंग, प्रमुख दूतामी हेमरोम, बीडीओ बिरेंदर किंडो सीओ अनूप कच्छप ,मुखिया द्वारा रिबन काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की ।स्वागत भाषण में समिति के अध्यक्ष बदरुद्दीन अहमद ने दी।…

Read More