फंदे में फंसा लकड़बग्घा वन विभाग की टीम रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
सिमडेगा:-ठेठईटांगर प्रखंड के मेरमडेगा गिरजा टोली के जंगल में धान की फसल को बचाने के लिए लगाए गए फंदे में गुरुवार की सुबह वन्य प्राणी लकड़बग्घा फंस गया जिसके बाद जोर जोर से चिल्लाने लगा। आवाज सुनने के पश्चात ग्रामीण इकट्ठा हुए और ग्रामीण डर से उसके नजदीक ना जाकर तत्काल उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी इधर सूचना मिलने के साथ ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और लकड़बग्घा को काफी देर के मशक्कत के साथ फंदे से मुक्त करते हुए पशु चिकित्सक की मदद से उसका इलाज करते हुए उसे पुनः जंगल में छोड़ा गया ।जानकारी देते हुए डीएफओ अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि विलुप्त होती हुई इन वन्यजीवों को बचाने के लिए वन विभाग लगातार हर संभव प्रयास करती है और आगे भी करेगी। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से कहा है कि इस प्रकार अनावश्यक फंदे ना लगाएं ऐसे में वन्य जीव की जान भी जा सकती है।


