नगर परिषद द्वारा संचालित योजनाओं के लिए चयन समिति की हुई बैठक

सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा  आर . रॉनिटा की अध्यक्षता में नगर परिषद सिमडेगा के निर्वाचित सदस्यों अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित के कार्यकाल समाप्ति के उपरान्त नगर परिषद, सिमडेगा के लिए योजनाओं के चयन हेतु समिति की बैठक आयोजित की गयी, बैठक में शहर के विकास को लेकर  चर्चा की गई। बैठक में उपायुक्त महोदया के   द्वारा शहरी परिवहन एवं नागरिक सुविधा मद के तहत ली जाने वाली योजनाओं का चयन हेतु विचार-विमर्श किया गया एवं इस संबंध में उपायुक्त महोदया द्वारा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।बैठक में  उप विकास आयुक्त  अरुण वाल्टर सांगा, अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार , सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव,विधायक प्रतिनिधि कोलेबिरा मो० समी आलम,विधायक प्रतिनिधि  सिमडेगा सन्तोष कुमार सिंह , पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू, सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.