जलडेगा लाह उत्पादक समिति पुनरुद्धार को लेकर उपायुक्त ने की बैठक

सिमडेगा:उपायुक्त  अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जलडेगा प्रखण्ड के ग्राम पतिअम्बा स्थित प्राथमिक लाह उत्पादक सहयोग समिति के  पुनरुद्धार के संबंध में बैठक आयोजित कर विचार-विमर्श किया गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने अधिष्ठापित लाह प्रोसेसिंग सेंटर को संचालित कराने की दिशा में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जिला सहकारिता पदाधिकारी को जिले के सभी लाह प्रोसेसिंग यूनिट का संचालन सुनिश्चित कराने हेतु कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने  लाह को प्रोसेसिंग करके बिक्री करने पर  लाभ  के संबंध में  किसानों के बीच जागरूकता फैलाने की बात कहीं। मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी आत्म अभय टोप्पो, पीपीआईए फेलो एवं अन्य उपस्थित थे।