कोरोमिया जुपाटोली गांव 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
जिंदा में हिंदू बनकर छुपाई पहचान मौत के बाद पुलिस के सामने निकला मुस्लिम युवक
सिमडेगा:- ठेठईटांगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरोमिया जुपाटोली गांव में बीती रात 22 वर्षीय युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी परिजनों को हुई जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई ।घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेजा। वही मौत के बाद पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया जिसके बाद उसकी पत्नी सुनकर दंग रह गई और चित्कार मार कर रोने लगी ।बताया गया कि वह युवक धनबाद के बरमसिया फाटक विनोद नगर कॉलोनी निवासी हुसैन अंसारी था जो कि फेसबुक के माध्यम से इस गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग करते हुए उसके साथ यहां पर रह रहा था और एक 6 महीन की एक बेटी भी है और गांव में उसने अपना पहचान राजकुमार महतो के रूप में दी थी और इसी से उसकी पहचान थी। यहां तक कि उसकी पत्नी को भी उसके बारे में कुछ भी पता नहीं था इधर मौत के बाद जब पुलिस उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेजने की तैयारी की तब जाकर मामले की बारीकी से छानबीन की तो इस मामले में मौत की सूचना पाकर मृतक की बहन आई और इस मामले की खुलासा की उसके बाद पूरे परिवार दंग रह गए।

वही मृतिका की पत्नी ने बताया कि बहन भी पोस्टमार्टम हाउस से बाहर ही भाग गई तथा दूरभाष कर शव को धनबाद भेजने की बात कही हालांकि मृतक के ससुराल वाले यह कहते हुए शव को अपने साथ गांव ले गए कि वह सक्षम नहीं है। इधर आत्महत्या के कारणों का पुलिस पता लगा रही है लेकिन जिस प्रकार से युवक द्वारा अपनी पहचान छिपाकर इस गांव की भोली भाली युवती के साथ रह रहा था इससे क्षेत्र में चर्चा का विषय है।







