हाथी प्रभावित किसानों के बीच पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने बाटे टॉर्च

सिमडेगा: जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जंगली हाथियों का आतंक लगातार जारी है ,ऐसे में लोगों के घरों को नुकसान के साथ घर में रखे सामानों को भी तोड़फोड़ कर रही है ऐसे में लोग भय के वातावरण में जी रहे हैं। इधर गुरुवार को झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने बोलबा के कुड़पानी गांव के दर्जनों किसानों के बीच टॉर्च का वितरण किया। मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि अगर हाथी गांव में आता है तो इसका उपयोग आप अपनी सुरक्षा के लिए कर सकते हैं साथ ही उन्होंने कहा कि झारखंड पार्टी लगातार हाथी को लेकर गंभीर है और कई बार वन विभाग से बात की लेकिन वन विभाग इस मामले में गंभीर नहीं है, ऐसे में अब सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी ताकि लोगों की समस्याओं को निजात दिलाया जा सके। इस मौके पर टॉर्च देने पर किसानों ने पूर्व मंत्री का आभार व्यक्त किया।

जलडेगा प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक जारी विधायक के निर्देश पर पीड़ितों से मिले कांग्रेसी नेता

जलडेगा: प्रखंड क्षेत्र में एक बार फिर से जंगली हाथियों का आतंक शुरू हो गया है जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है नबीती रात प्रखंड के परबा एवं टाटी पंचायत में जंगली हाथियों द्वारा जमकर उत्पात मचाया हाथी घरों के साथ-साथ घर में रखे अनाज को भी काफी नुकसान पहुंचाया।विधायक नमन बिक्सल कोनगाडी के निर्देश पर उनके कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने परबा एवं टाटी पंचायत का भ्रमण कर ग्रामीणों से मुलाकात की। टाटी से बसंत कांडूलना, इग्नेश कांडुलना, सुशील कांडुलना, मार्सेल कांडुलना का घर ध्वस्त कर दिया है।एवं परबा से पुष्पा लकड़ा आदि के घर को हाथी के द्वारा छतिग्रस्त कर दिया है। उन पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उनको चावल , दाल दिया गया।साथ ही उनके समस्याओं से अवगत हुए तथा समस्या दूर करने का आश्वासन दिया वही मौके पर सेमरमुंडा गांव निवासी बासिल कंडुलना जो की हाथी के हमले से घायल हो गए थे, उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया ।प्रखंड अध्यक्ष सुशील जडिया ने कहा कि विधायक का सख्त हिदायत वन विभाग को दिया गया है कि उक्त क्षेत्र से दुबारा किसी का जान न जाए इसके लिए हमेशा सजग रहे।उन्होंने कहा कि आज जो समस्या है वह हाथी और इंसान के बीच की लड़ाई नही है बल्कि यह लड़ाई पेट की हैं। आज जंगलो में हाथियों के खाने का पेड़-पौधे व भोजन न होने के कारण वह इंसानों के घर में धान आदि खाने के लिए गांवों में हमला कर रहे है।मौके पर सचिव पंकज कुमार साहु, परबा पंचायत अध्यक्ष मशीदास तोपनो ,ओमप्रकाश कांडुलना एवं अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

वन विभाग के द्वारा हाथी प्रभावितों के बीच बांटा राहत सामग्री

बानो -वन विभाग बानो द्वारा प्रखण्ड के  चाटूओडा ,उकौली व चकलाबास में ग्रामीणों के बीच  हाथी से बचाव को लेकर सामग्री का वितरण किया गया।मौके पर  वनपाल विवेक कुमार ने ग्रामीणों से कहा कि गाँव में जंगली हाथी का हमला कभी हो सकता है।जब हाथी के आने की सूचना मिले तो  घर के पास अलाव की व्यवस्था करें।आग के नजदीक हाथी नही आते हैं।हाथी के पास न जाये ।कभी भी दुर्घटना हो सकती है।ग्रामीणों के बीच मशाल व टोर्च का वितरण किया गया  तथा उसके उपयोग के बारे में जानकारी दी गई।मौके पर वन कर्मी लखिन्द्र कुमार सिंह ,उदय प्रताप सिंह व ग्रामीण उपस्थित थे।

सेमरकुदर गांव में हांथी प्रभावित से मिल विधायक प्रतिनिधि ने दिया राहत सामग्री

ठेठईटांगर :प्रखंड के सेमरकुदर गांव में बुधवार की रात झुंड से बिछड़ा हुआ एक जंगली हाथी ने उत्पात हुए 4 घरों को ध्वस्त कर दिया। साथ ही घर मे रखे आनाज व अन्य सामग्रियों को काफी नुकसान पहुंचाया। घटना के बाद जुटे ग्रामीणों ने मशाल के सहारे हाथी को खदेड़ा तो वह केसरा की ओर जंगल मे जा घुसा। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र के विधायक विक्सल कोनगाड़ी के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी के नेतागण प्रभावित गांवों का दौरा किया। साथ ही पीड़ित परिवार को सुखा राशन तिरपाल व अन्य सामग्री प्रदान किया। मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि देर रात अकेला जंगली हाथी खिजुरटांड़ जंगल से निकलकर सेमरकुदर गांव पहुंचा फिर बोलोटोली निवासी लिबनुस किंडो, डिपाटोली निवासी सुकेश डुंगडुंग व मिखाईल कुल्लू तथा गोंड़टोली निवासी रातू गोंड़ के घर पर हमला कर उसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। वही विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा ने बताया कि ठेठईटांगर प्रखंड के सभी पंचायत के लोगों द्वारा हाथियों के उत्पात की शिकायत करते हुए समस्या की निदान की मांग कर रहे है।जिस पर विधायक विक्सल कोनगाड़ी द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। वही प्रखंड प्रमुख बिपिन पंकज मिंज ने भी प्रशासन से हाथी का उत्पात पर लगाम लगाने की मांग की है।मौके पर  प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, अल्पसंखयक प्रदेश सचिव जमीर अहमद, प्रखंड विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद कारू, अल्पसंखयक प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद वहीद, पंचायत अध्यक्ष सुकवन जोजो, शाहबाज अली, जीवन समद अरविंद आदि उपस्थित थे।

हाथियों के आतंक से परेशान ग्रामीण सन्देश एक्का गांव गांव दे रहे मदद

सिमडेगा: सिमडेगा के विभिन्न क्षेत्रों में जंगली हाथियों के आतंक से ग्रामीण लगातार परेशान है लेकिन इस मामले में कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है ,लगातार हाथियों के झुंड से बिछड़े हुए हाथी के द्वारा लोगों के घरों को निशाना बनाते हुए घरों को तोड़कर घर में रखे अनाज बर्तन आदि सामानों को नष्ट कर रहे हैं जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का दिक्कत हो रहा है। बीती रात डकड़ापानी गांव में जंगली हाथी के द्वारा नईमन समद नामक किसान के घर को पूरी तरह से तोड़ दिया, इधर दीवार गिरने की वजह से उसकी पत्नी जयवंती संमद के पैर में चोट लगे और वह घायल हो गई। परिवार वालों में किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई मामले की जानकारी सोमवार की सुबह संदेश एक्का को मिली। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने तत्काल पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुए जायजा लिया एवं उन्होंने उन्हें मदद किया साथ ही उन्होंने कहा कि वन विभाग से बात करते हुए उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा,  जल्द ही उन्हें आवास भी दिलाया जाएगा ताकि किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने बताया कि झारखंड पार्टी लगातार हाथी प्रभावित क्षेत्र का दौरा करते हुए लोगों की समस्या को सुन रही है ,इसके अलावा गांव जाकर हाथी से संबंधित समस्या से लड़ने के लिए राहत सामग्री सहित भगाने के लिए समान एवं स्वयं झारखंड पार्टी के सभी कार्यकर्ता इस पर लगे हुए हैं।लेकिन समस्या गम्भीर है क्योंकि इस मामले में वन विभाग गंभीर नहीं है।मौके पर सुदीप लुगुन,जोलेंन लुगुन,आशीष सिंह,रसाल ख़लखो आदि मौजूद रहे।

बोलबा प्रखण्ड में जंगली हाथियों ने आठ घरों को तोड़ा और खाया अना

बोलबा :- बोलबा प्रखण्ड के पीडियापोंछ पंचायत अंतर्गत सराइजोर एवं बेलकुबा गाँव में कुल आठ घरों को तोड़ा और खाया अन्नाज । इस मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि बोलबा प्रखण्ड जंगली हाथी प्रभावित इलाका है । बोलबा प्रखण्ड में कई सालों से लोग जंगली हाथियों के आतंक से जूझ रहे है ।अबतक इसका कोई स्थायी समाधान वन विभाग की ओर से नहीं हो सका । ग्रामीणों ने बताया कि बीती रात सराइजोर गाँव में फ्रिस्का लिंडा, सीताराम बड़ाईक, विनय बरला, पंकज डुंग डुंग, तथा बेलकुबा गाँव में  निकोलस बा, जेवियर बा, अलबन टेटे बिनोद टेटे के घरों को जंगली हाथियों ने उजाड़ दिया और घर मे रखे सारे अन्नाज खा गए  इसके साथ ही डेकची, कढ़ाई, बर्तन सहित सारे उपयोगी सामानों को तोड़कर बर्बाद कर दिया ग्रामीणों ने हाथियों द्वारा नुकसान का पर्याप्त मुवावजा की माँग किया है । वही समाजसेवी ज़ैनुल अंसारी पीड़ित लोगों को मदद कर रहे हैं ।

चिरोपानी गांव पहुँचा जंगली हाथियों का झुंड,झापा नेता सन्देश एक्का ने ग्रामीणों के साथ खदेड़ा

सिमडेगा :जंगली हाथी के आतंक और उत्पात से ग्रामीण परेशान है। जलडेगा प्रखंड के चीरोपानी गांव में हाथियों के दहशत से ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों की परेशानी देख झापा नेता संदेश एक्का  गांव पहुंचे और गांव में डेरा डालें हाथियों को खदेड़ने का कार्य शुरू किया। झापा नेता ग्रामीणों के साथ मिलकर हाथियों को जंगल की ओर भागने का प्रयास कर रहे हैं। इधर झापा नेता संदेश एक्का ने हाथी भागने वाले ग्रामीणों के लिए जंगल में ही नाश्ते एवं भोजन का भी प्रबंध किया ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो। उन्होंने वन विभाग के पदधारियो से ग्रामीणों को हुए नुकसान का मुआवजा देने की भी अपील की। झापा नेता ने वन विभाग पर लापरवाही का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कई बार सूचना देने के बावजूद वन विभाग के कर्मी और अधिकारी हाथियों को बढ़ाने के लिए नहीं आ रहे हैं, जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहां की जिले के वरीय अधिकारी मामले पर संज्ञान लेते हुए वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मियों को स्पष्ट दिशा निर्देश देने का कार्य करें ताकि ग्रामीणों को हाथियों के कारण हो रहे नुकसान से निजात मिल सके। कहा कि जलडेगा, ठेठईटांगर, बानो, बोलबा, बांसजोर आदि प्रखंड के गांव हाथी के आतंक के कारण दहशत में जीने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड पार्टी ग्रामीण के सहयोग के लिए 24 घंटे तैयार है। इधर झापा नेता के सहयोग पर ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया है।

167,76

गम्हारझरिया जंगल में वन रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन कर वन बचाने का लिया शपथ

सिमडेगा:बोलबा वन प्रक्षेत्र के गम्हारझरिया जंगल में सोमवार को वन देवता की पूजा की गई। इस दौरान ग्रामीणों और गणमान्य लोगों ने सामूहिक रूप से पेड़ों को रक्षाबंधन कर इनकी सुरक्षा करने का संकल्प लिया।मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित पर्यावरण विशेषज्ञ पारसनाथ महतो ने कहा कि वन ईश्वर का वरदान है। इसकी रक्षा करना मानव का धर्म है। कहा के पेड़ों को काटने से वन साफ हो जाएगा, जिसका असर मानव जीवन पर पड़ेगा। आज हम लोग ही पेड़ों को बचा सकते हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से पेड़ों का रक्षाबंधन कर अपनी बहन की तरह इसकी भी सुरक्षा करने का संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण मानव जीवन से जुड़ा हुआ है। वनों के उजड़ने का असर मानव जीवन पर पड़ेगा। आज घर-घर में पेड़ बचाने के संदेश को पहुंचाने की जरूरत है तभी वन बचेगा। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने जंगलों की रक्षा की, तभी आज हम वनों को देख रहे हैं। अब आनेवाली पीढ़ी के लिए पेड़ों को बचाएं, तभी हमारे बच्चे भी जंगल को देख पाएंगे।कार्यक्रम की शुरूआत के पहले जंगल में वन देवता की पूजा की। वहीं कार्यक्रम के बीच में उन्होंने सभी ग्रामीणों के सहयोग से जंगलों में लगे सखुआ, आम आदि के पेड़ों को बचाने का संकल्प के साथ रक्षाबंधन किया।

हाथी से मृत व्यक्ति को वन विभाग ने दिया सहायता राशि

जलडेगा:रविवार रात हाथी द्वारा कुचल कर मारे गए ओड़गा ढेलसेरा जुनुमटोली निवासी मृत विरसेन जोजो के घर अहले सुबह बानो वन प्रक्षेत्र के वन क्षेत्र पदाधिकारी अभय कुमार एवं पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे। वन विभाग के द्वारा तत्काल मृतक के परिजनों को दस हजार रूपये सहायता के तौर पर दिया गया। इस दौरान वन क्षेत्र पदाधिकारी अभय कुमार ने कहा की मृतक के परिजनों को कागजी प्रक्रिया के पश्चात मुवावजा के तौर पर चार लाख रूपये दिए जायेंगे। वहीं ओड़गा ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने आवश्यक कागजी करवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया है। ज्ञात हो की ओड़गा आदि क्षेत्रों में लगातार हाथी के हमले होते रहे हैं जिसमें कई ग्रामीण अपनी जान गवां चुके हैं ।वहीं इस समस्या हेतु ग्रामीण कई बार वन विभाग एवं जनप्रतिनिधियों के समक्ष अपनी मांग रख चुके हैं ।किन्तु अब भी समस्या बरकरार है, हालांकि वन विभाग भी लगातार हाथियों को क्षेत्र से भगाने का प्रयास करते हैं ।किन्तु पुनः हाथी वापस आकर क्षेत्र में उत्पात मचाते हैं। मौके पर प्रभारी वनपाल विवेक कुमार,वनरक्षी लखीन्द्र कुमार सिंह,ओड़गा मुखिया मुकुट समद उपस्थित थे।

सिरकीपानी जंगल मे तीन लोगो को जंगली तेंदुआ ने किया जख्मी

ठेठईटांगर: थाना क्षेत्र के सिरकीपानी जंगल में जंगली तेंदुआ के हमले से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ठेठईटांगर लाया गया। घायलों में रसिकन जोजो पिता दयाधाम जोजो दूसरा हेरमन जोजो पिता मार्शल जोजो एवं तीसरा तुरतन जोजो पिता दयाधाम जोजो शामिल है। बताया गया कि बुधवार को तीनों  व्यक्ति मवेशी ढूंढने सिरकीपानी जंगल गये थे।तभी जंगली जानवर ने सर्वप्रथम तुरतन जोजो पर पीछे से हमला कर दिया।जिसमें किसी तरह तुरतन ने अपने आप को बचाया। उसके बाद जंगली जानवर ने रसिकन जोजो पर हमला कर दिया एवं दोनो हाथों में दांत के द्वारा गहरा जख्म कर दिया, जिसे देख रसिकन का भाई हेरमन उसे बचाने गया एवं जंगली जानवर के गर्दन पर लाठी से प्रहार किया तब जाकर जंगली जानवर जंगल की ओर भाग गया।सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस के मदद से रेफरल अस्पताल लाया गया। तत्पश्चात बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा रेफर कर दिया गया।घायलों का कहना है कि ने हमला तेंदुआ ने हमला किया है।

94,93

Translate »
error: Content is protected !!