बोलबा में तीन दिवसीय माघ मेला 14 फरवरी से

बोलबा:- बोलबा प्रखण्ड मुख्यालय में तीन दिवसीय माघ मेला 14 फरवरी से शुरू । इस मौके पर समसेरा पंचायत के मुखिया सुरजन बड़ाईक ने बताया कि कोरोना काल में करीब 2 साल से नही लगा है। यह मेला प्रखण्ड बोलबा मुख्यालय में लगती है। बाजार में खुला स्थान,जगह नहीं मिलने के कारण 2 साल से मेला गंझू टाड मैदान में लगते आ रहा है। इस साल भी कोरोना से कुछ राहत मिलने पर मेला का आयोजन सभी तरफ खासकर गांधी मेला का भी आयोजन हुआ।उसी निमित्त को देखते हुए दिनांक 11.02.2023 दिन शनिवार को विशेष कार्यकारणी की बैठक कर समसेरा मुखिया सुरजन बडाईक द्वारा बोलबा में लगने वाली स्थानीय मेला का विधिवत सफाई,रख रखाव, संचालन एवं प्रबंधन हेतू निर्णय लेते हुए दिनांक 13.02.2023 दिन सोमवार को पुन कार्यकारीणी की बैठक कर पंचायती राज अधिनियम 2001के अनुसार स्थानीय डाक मेला बन्दोबस्ती को डाक बंदोबस्ती राशि से मुक्त रखी जायेगी। पूर्व मुखिया द्वारा पुरानी डाक मेला बन्दोबस्ती 7000 सात हजार रूपये में की गयी थी।लेकिन 26 राजस्व ग्राम से अच्छादित बोलबा प्रखण्ड की यह ऐतिहासिक मेला जिसमें हमारी मां, बहनें,बच्चें,बच्चियां,युवा साथी का आकर्षक केंद्र रहा है।कोरोना काल में करीब दो साल मेला नहीं लगने की स्थिति में मेला को आधिक आकर्षक बनाने हेतू इस बार मेला को डाक मुक्त रखा जायेगा।जमीन मालिक उचित मेहनतनामा वसुली करेगी। इस बार मेला डाक बन्दोबस्ती से राहत देते हुए केवल रख रखाव, साफ सफाई,संचालन , प्रबंधन हेतू मेहनतनामा वसुली होगी। दिनांक 14.02.2023 दिन मंगलवार से मेला का शुभारम्भ फीता काट कर किया जायेगा।मेला में डोंगा,झुलवा,बच्चों का छोटा छोटा खेल,कट्टपुतली नांच मेला का आकर्षक विन्दु होगा।इस बार भी मेला जमीन मालिक की सहमति से गंझूटांड में लगेगी।मेला में कृषि प्रर्दषनी होगा सभी किसान अपने स्तर से भाग लेगें।प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं संतावना पुरस्कार दिया जायेगा।

सिमडेगा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ सिमडेगा का ऐतिहासिक गांधी मेला अंतिम दिन उमड़ी भीड़

सिमडेगा:-सिमडेगा में 26 जनवरी से गांधी मैदान में आयोजित गांधी मेला शांतिपूर्ण तरीके से सोमवार को संपन्न हो गयी ।जहां पर मेला का अंतिम दिन भी हजारों की संख्या में मेला देखने के लिए लोग पहुंचे इस दौरान खेल तमाशा सहित विभिन्न चीजों का आनंद उठाया। 26 जनवरी से लेकर प्रत्येक दिन मेला में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी और लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से मेले का आनंद उठाया इधर मेले को लेकर विधि व्यवस्था हेतु सिमडेगा डीसी के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा जगह-जगह पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनिधि की थी ताकि मेले के दौरान किसी प्रकार की व्यक्तियों को कोई दिक्कत ना हो इसके अलावा मेला में सीसीटीवी कैमरा भी लगवाया गया था जिससे कि लोगों को किसी प्रकार का असुविधा होने पर सीसीटीवी का मदद लिया जा सके इधर नगर परिषद सिमडेगा द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर सभी आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया है वहीं इधर मेला में झारखंड बंगाल उड़ीसा बिहार छत्तीसगढ़ सहित अलग-अलग राज्य से यहां पर लोग दुकान लेकर आए थे और सभी लोगों ने मेले में 10 दिनों तक लोगों के बीच मनोरंजन कराया।

शहीद विलियम लुगुन वार्षिक मेला समिति का हुआ पुनर्गठन

जलडेगा प्रखंड के विलियम चौक में हर वर्ष 26 -27 मार्च को लगने वाले शहीद विलियम लुगुन वार्षिक मेला को लेकर बैठक हुई।
बैठक झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष मसकल्याण समद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सभा संचालन शहीद विलियम लुगुन युवा मोर्चा के सदस्य मुंगेश्वर साहु ने किया ।

बैठक में शहीद विलियम लुगुन के क्रांतिकारी साथियों के द्वारा उनकी जीवनी को विस्तार से बताया गया। मसकल्याण समद ने कहा कि विलियम लुगुन अन्याय और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले एक मजबूत आंदोलनकारी थे उनके नेतृत्व में कई संगठनों का निर्माण हो चुका था और अलग झारखंड राज्य की मांग को सफल बनाने में योगदान दिया जा रहा था । हेलारूस कुल्लू ने भी संबोधित करते हुए कहा विलियम लुगुन सभी जाति धर्म को एकसाथ लेकर चलने वाले व्यक्ति थे। बैठक को झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के जिला सचिव बिनोद बड़ाइक ने संबोधित करते हुए कहा मेला का सफल आयोजन के लिए सही रणनीति बनाने और तैयारी करने की आवश्यकता है उसके बाद जलडेगा पंचायत के पूर्व मुखिया जयमिला लुगुन ने भी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद के नाम पर हर वर्ष वार्षिक मेला लगता है और इस मेला में पारंपरिक नृत्य, गीत , और वैसे प्रतियोगिता आयोजित किए जाते हैं जो समाज में अब धीरे धीरे छुटते जा रहा है । झारखंड आंदोलनकारी संघ के प्रखंड सचिव आनंद सिंह ने भी विलियम लुगुन की जीवन गाथा को बताते हुए भावुक शब्दों में कहा कि अब हम सभी को उनके बताये रास्ते पर चलने की आवश्यकता है। हम अगर एकजुट नहीं हुए तो हमारे उपर अत्याचार और दलाली हावी हो जाएगी। बैठक को इरेनियुस लुगुन, प्यारा लुगुन, रघुनाथ सिंह, एग्नेश कुल्लू, सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।

बैठक में सर्वसम्मति से मेला समिति का पुनर्गठन करते हुए नये पदाधिकारी का चयन किया गया जिसमें अध्यक्ष रेयाड़न लुगुन, उपाध्यक्ष मुंगेश्वर साहु, सचिव प्रभात लुगुन, उपसचिव कमलेश बरला, कोषाध्यक्ष अजय लुगुन, उपकोषाध्यक्ष सुखराम लोहरा को बनाया गया। मेला समिति संरक्षक मण्डल में बिनोद बड़ाइक, इरेनियुस लुगुन, हेलारूस कुल्लू, आनंद सिंह, मसकल्याण समद, रघुनाथ सिंह, इगनेश कुल्लू, निकोलस लुगुन, बिरसु लुगुन, जयमिला लुगुन, महेश्वर दास का चयन किया गया।बैठक को सफल बनाने में शहीद विलियम लुगुन युवा मोर्चा के सभी सदस्यों ने भाग लिया।

बाघचट्टा में कोलेबिरा विधायक की मौजूदगी में हुआ वनभोज का आयोजन

ठेठईटांगर: मंगलवार को कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत बाघचट्टा पंचायत में पंचायत कांग्रेस कमेटी द्वारा वन भोज का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक कोलेबिरा नमन बिक्सल कोनगाड़ी उपस्थित हुए।वनभोज में सम्मिलित कार्यकत्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में आज का जो स्थिति है बहुत ही भयावह और दुखदाई है।जो देश हित में बिल्कुल ही नहीं है।क्योंकि जब हमारा भारत देश अलग अलग भागों में बंटा हुआ था उस समय हमारी पार्टी कांग्रेस ने सभी जाति समुदाय को एक करने का कार्य किया, फलस्वरूप हम सभी जाति धर्म के लोग एक साथ मिलकर रहते आ रहे हैं। परन्तु कुछ समय से हमारे विरोधी आपसी सौहार्द को बीगाड़ कर लड़ाने का कार्य कर रहा है।कभी हिन्दू मुस्लिम को, ईसाई को सरना से,अगड़ा को पिछड़ा से लड़वाने का काम कर रहा है।जो घोर निंदनीय है। हमें इसे समझने की आवश्यकता है।हम आदिवासी ईसाई को एन केन प्रकारेण चक्रव्यूह रचकर समाप्त करने का प्रयास हो रहा है, हमारे आने वाले ईसाई युवा पीढ़ी को नौकरी से बंचित करने का सोच रखते हुए अनेकों प्रकार का रचना रचाया, किन्तु मैं एक जनप्रतिनिधि होने के साथ साथ अपने समाज के संवैधानिक अधिकार के लिए लड़ते हुए उस कुचक्र को विफल करने का कार्य किया उन्होंने कहा कि आज समाज और प्रमुख रूप से ईसाई आदिवासी समुदाय को खण्डित कर अपना राज करने केलिए हमारे भाईयों को हम आपके बीच भेज रहे हैं,जो हम आपके बीच जो आ रहे हैं वो कहीं ना कहीं भाजपा और विपक्षी पार्टी से मोटा रकम लेकर हमें तोड़ने का प्रयास कर रहा है। वैसे लोगों से बचने की आवश्यकता है।

वो भाजपा के दलाल पैसे बांटेंगे कभी चर्च बनाने के नाम पर,कभी खाने पीने की व्यवस्था देकर, बांटते हुए भाजपा को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से आ रहे हैं। इसलिए इनके झांसे में नहीं आवें।
वनभोज कार्यक्रम में जुलियस लकड़ा, अब्राहम डुंगडुंग,रोशन लकड़ा, सुनिल मिंज,सलीम केरकेट्टा,पात्रिक तिर्की,सरन केरकेट्टा, राजेश एक्का,इलिसबा एक्का,लोतेम तिर्की आदि कांग्रेस पार्टी के नीति सिद्धांत में आस्था जताते हुए पार्टी में सम्मिलित हुए।पंचायत कांग्रेस कमेटी द्वारा इस्हाक़ डुंगडुंग,अलार केरकेट्टा,जेरोम मिंज, आदि को सम्मानित किया गया।वनभोज कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद समी आलम, प्रखण्ड प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, बेनेदिक्त लकड़ा,बसन्त बात,शफीक अंसारी, प्रिंस कुमार,बेर्नाड, आदि शामिल हुए। कार्यक्रम वनभोज के बाद समाप्त किया गया।

उड़ीसा में वर्ल्ड कप हॉकी में आये नीदरलैंड के लोग पर्यटन स्थल केलाघाघ का लिया आनंद नागपुरी गीतों पर झूमे

सिमडेगा: सिनी टाटा ट्रस्ट बोवलंडर फाउंडेशन के द्वारा खूंटी सिमडेगा के हॉकी सीखने वाले 200 बच्चे एवं प्रशिक्षकों को हॉकी वर्ल्ड कप दिखाने के लिए राउलकेला ले जाया गया था जहाँ उन्हें दो मैच दिखाया गया ताकि बच्चे हॉकी के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा निखार सके और भविष्य में एक अच्छा खिलाड़ी बनकर जिले एवं राज्य के साथ देश का नाम विश्व पटल पर ला सके।

इनका मंगलवार को वापसी के दौरान केलाघाघ डैम में वर्ल्ड कप देखकर जो सिख एवं अनुभव प्राप्त हुए उसे साझा करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया जहाँ बोवलेंडर फाउंडेशन एवं सिनी टाटा ट्र्स्ट के पदाधिकारियों द्वारा बच्चों से उनका अनुभव लिया गया। इधर पर्यटन स्थल केलाघाघ टाइम के हसीन वादियों का भ्रमण करने के साथ ही नीदरलैंड के आए हुए खिलाड़ी भी मंत्रमुग्ध हो गए। इस मौके पर 200 बच्चों के साथ पर्यटन स्थल केलाघाघ डैम किनारे नागपुरी गीतों पर जमकर थिरकते हुए नजर आए इधर इस मौके पर नीदरलैंड के लोग काफी आनंद लिया।

बानो सोदे घाट में मदर टेरेसा काॅलेज आफ नर्सिंग की छात्राओं के द्वारा वन भोज संपन्न

बानो: मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं का सोमवार को वन भोज कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस वनभोज कार्यक्रम में संस्थान की ए.एन.एम तथा जी.एन.एम की प्रशिक्षु छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही साथ बानो प्रखंड के सोदे घाट की रमणीक छटाओं का अवलोकन के साथ ही साथ कोयल नदी की बहती कल कल धारा के मनोरम दृश्य के बीच मनोज संपन्न हुई। वही संस्थान के निदेशक डॉ प्रहलाद मिश्रा ने इस कार्यक्रम पर बताया कि वन भोज के माध्यम से सभी छात्राओं का एक साथ मिलना जुलना तथा सभी के बीच समन्वय स्थापित करते हुए नए वर्ष का स्वागत के उद्देश्य से इस वन भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही इस मौके पर जिला परिषद सदस्य बिरजो कंडुलना ने भी मौके पर शामिल हुए वही इस कार्यक्रम में संस्थान की कुल एक सौ छात्राएं शामिल रही वही मौके पर संस्थान की प्राचार्या संगीता कुमारी , डिप्टी डायरेक्टर बिल्लू अग्रवाल , सचिव निभा मिश्रा, प्रभा सुरीन, अल्बीना तोपनो, रश्मि बाड़ा निभा खलखो, मटिल्डा तिर्की, विनीता, प्रिया महतो,राधा सहित दर्जनों शिक्षण तथा गैर शैक्षणिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ऑटो चालक संघ सिमडेगा का वनभोज सह सम्मेलन संपन्‍न

सिमडेगा:झारखंड ऑटो चालक संघ का वनभोज सह सम्मेलन शंख नदी स्थित छठ घाट में हुई। मौके पर मजदूर नेता सह ऑटो चालक संघ के अध्‍यक्ष राजेश कुमार सिंह, मुखिया सुरजन बड़ाईक, विनोद बड़ाईक, संगठन प्रभारी नील जस्टिन बेक, अधिवक्ता विजय बक्शी, बीसीओ बोलबा रामनारायण सिंह आदि उपस्थित थे। मौके पर ऑटो चालकों से संगठित रहने की अपील की गई।

उन्होंने वाहन के सभी कागजात को भी दुरुस्त रखने और यातायात नियमों का पालन करते हुए ऑटो चलाने की बात कही। राजेश सिंह ने कहा कि ऑटो चालक यात्रियों के साथ मधुर संबंध बनाए रखें। यातायात नियमों का पालन करें। सभी कागजात दुरुस्‍त रखने की भी अपील की। ऑटो चालक नशापान का सेवन कर ऑटो न चलाएं। उन्होंने कहा कि कभी भी किसी भी यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार ना करें और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए कार्य करें ताकि लोगों को दिक्कत ना उपस्थित अधिवक्ता विजय बक्सी ने कहा कि न्यायालय के नियम अनुसार सभी लोग अपने कागजातों को दुरुस्त रखें ताकि कभी भी भविष्य में कहीं पर कोई परेशानी हो तो उन्हें दिक्कत ना हो ।कार्यक्रम में काफी संख्‍या में ऑटो चालक उपस्थित थे।

अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद द्वारा वनभोज सह मिलन समारोह का किया गया आयोजन

सिमडेगा:अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद द्वारा प्रदेश समिति के तत्वावधान में केलाघाघ में वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में भारी से संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे। साथ ही सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी गई। प्रदेश अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने कहा कि यह आयोजन करने का उद्देश्य साल में सभी से मुलाकात करके उनके सुख दुख को जानना भी होता है साथ ही समाज के विकास के लिए रणनीति भी बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि समाज के विकास के लिए भी बहुत सारा कार्य करना है साथ ही समाज के सभी लोगों को एकजुट होकर समाज के लिए आगे आने का सभी से अनुरोध किया है साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जब तक हम सभी कोई एकजुट नहीं होंगे समाज का विकास करना मुश्किल है। उन्होंने विश्वास जताया है कि अब समाज का विकास निश्चित रूप से होगा अब सभी कोई जागरूक हो रहें।मौके पर केंद्रीय संगठन मंत्री हेमंत कुमार सिंह, प्रदेश सचिव शालिकग्राम सिंह, भीम प्रताप सिंह, उदय प्रताप सिंह, शंत प्रसाद सिंह, जोधन सिंह, पदमन सिंह, कुंती सिंह, रुक्मिणी देवी, बलकोबिन्द सिंह, रविन्द्र सिंह, बिश्वनाथ सिंह, भरत सिंह, निर्मल सिंह, बीरेंद्र सिंह, तेजनारायण सिंह, देवानंद सिंह, सपना कुमारी, रेखा कुमारी, शकुंतला सिंह आदि उपस्थित थे।

इतिहासिक जराकेल जतरा का आयोजन किया गया

सिमडेगा:- जिला के बानो प्रखंड अंतर्गत एतेहासिक जराकेल जतरा का आयोजन किया गया।प्रतिवर्ष माघ के चतुर्थी दिन (चौठ पूजन) गणेश पूजन दिन प्राचीन काल से जराकेल जतरा का आयोजन किया जा रहा है।इस वर्ष भी बानो प्रखंड के जराकेल में एतेहासिक जराकेल जतरा का आयोजन किया गया।जराकेल जतरा को लेकर बानो पुलिस प्रशासन तैनात थे।जतरा में चप्पे चप्पे पुलिस बल मौजूद थे।जतरा में कई प्रकार के खिलौने के दुकान, बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले लगे हुए थे।बच्चे और बड़े जतरा का खूब आनंद लेते नजर आए।रंग बिरंगी मिठाई की दूकान सज्जी हुई थी।एतेहासिक जराकेल जतरा में रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।एक से बढ़कर एक कलाकारों ने गीत प्रस्तुति लोगों को झुमने पर मजबूर कर रहे थे।हजारों की संख्या में महिलाए पुरूष एवं बच्चें एतेहासिक जराकेल जतरा का आनंद लेते हुए नजर आए।

बानो के जराकेल में ऐतिहासिक के जतरा मेला कल

बानो :प्रखण्ड के जराकेल मेंजतरा मेला हर साल माघ महीना के कृष्णपक्ष दुतिया को जतरा मेला का आयोजन किया जाता है मेला में पुत्री नाच ,झूला ,आदि खेल तमाशा ग्रमीणों को देखने को मिलेगा ।जराकेल ऐतिहासिक मेला पूर्व में काफी भीड़ जमा होती थी।रांची राउरकेला आदि क्षेत्रो से लोग मेला देखने आते थे। लॉकडाउन के बाद इस बार मेला समिति द्वारा मेला का आयोजन किया जा रहा है।सोमवार को10बजे से नागपुरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।जिसमें कई कलाकार अपना जलवा बिखेरगे।इधर प्रशासन द्वारा जराकेल जतरा की डाक बंदोबस्ती 2500 रु में की जो स्थानीय निवासी पारस नाथ बड़ाईक के नाम पर अंचल कार्यालय से मेला का डाक पत्र निर्गत किया गया है।मेला के सम्बंध में बुजुर्गों का कहना है कि मेला काफी वर्षो से लगते आ रहा है ।कहा जाता है कि बानो प्रखण्ड सहित आस पास के गावों से अगहन महीना में स्थानीय जमींदारों के पास कार्य करने वाले नौकर अपने घर चले जाते थे।पुनः जतरा मेला के दिन से नए तथा पुनः उसी किसान के पास पुनः धांगर के रूप में कार्य करने के बारे में लेन देन तय की जाती थी। उसी दिन अपने पसंद अनुसार धांगर का चयन किया जाता था।इसी के याद में आज भी हर वर्ष मेला का आयोजन किया जाता हैं। जतरा मेला के अवसर पर गाँव के पहान पुजार द्वारा ग्राम देवता व इंद्र देव की पूजन के बाद मेला का आयोजन किया जाता है।मेला मुख्य रूप से कृषि से सम्बंधित है। खेती बारी काम आने वाले सामानों , फल ,कंद मूल ,हर फार ,डलिया आदि सामान बिकने के मेला चढ़ाए जाते हैं।

Translate »
error: Content is protected !!