बोलबा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी मामले में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बोलबा :- बोलबा पुलिस द्वारा बीते 1 अक्टूबर को हुए मोटरसाइकिल चोरी मामले में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करते हुए गुरुवार को जेल भेज दिया बताया गया कि समसेरा मोड़ के दुकान के पास से पिछले दिनों मोटरसाइकिल की चोरी हुई थी। थाना प्रभारी मनीष कुमार पांडे ने बताया की पिछले 1 अक्टूबर 2022 को जेएच20 एफ 7501 हौंडा शाइन मोटरसाइकिल को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया था पुलिस द्वारा लगातार इसकी खोजबीन की जा रही थी ।इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर 10 नवंबर को मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक आरोपी अर्जुन कुमार ग्राम अंडाली जामबहार, थाना रायपुरा जिला सुंदरगढ़ सुंदरगढ़ का रहने वाला को गिरफ्तार किया गया था वही दूसरा आरोपी विक्रम कुजुर फरार था ।उन्हें ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के कोरोमिंया पंचायत अंतर्गत बिरिंगा टोली से बीती रात गिरफ्तार कर लिया गया इनके खिलाफ बोलबा थाना कांड संख्या 18 /22 धारा 379 दर्ज किया गया है । आरोपी विक्रम कुजूर को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया बताया गया कि बिक्रम कुजूर अंडाली के थाना रायबोगासुंदरगढ़ का रहने वाला है ।

कोलेबिरा वन विभाग ने बालू लदा ट्रैक्टर को किया जब्त

कोलेबिरा: कोलेबिरा वन क्षेत्र के अंर्तगत वन विभाग ने वनक्षेत्र से खनन कर जा रही बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया। इस संबंध में वनपाल हेमंत कुमार ने जानकारी देते हुए कहा की कोलेबिरा वन विभाग टीम के द्वारा जलडेगा प्रखण्ड के कारी माटी जंगल में भ्रमण के दौरान एक ट्रेक्टर जो जंगल की ओर से आ रही थी।जिसकी जांच करने पर ट्रैक्टर में बालू लदा हुआ था।उक्त स्थल से ट्रैक्टर को बरामद करते हुए वन विभाग कार्यालय परिसर में लाया गया। इस अभियान में मुख्य रूप से वन उप परिसर पदाधिकारी नितिश कुमार, सत्येन्द्र बड़ाईक शामिल थे। मौके पर वन क्षेत्र पदाधिकारी ने कहा गश्ती अभियान लगातार जारी रहेगा। वहीं अवैध कार्य में संलिप्त व्यक्ति के ऊपर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

वन विभाग ने डुमरिया जंगल से तस्करी के लिए रखे 100 लकड़ी का बोटा किया जब्त

बानो :बानो प्रखण्ड के डुमरिया से वन विभाग ने छापेमारी कर लगभग तीन लाख रुपये की अबैध सखुआ बोटा जब्त किया।मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग बानो को मिली गुप्ता सूचना के आधार पर प्रखण्ड के प्रखण्ड के ग्राम पंचायत डुमरिया ,एकोदा आदि क्षेत्र में लकड़ी तस्कर सक्रिय हो गये है। इसकी सूचना मिलने पर बानो रेजर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर डुमरिया गाँव के आस पास छापेमारी कर 100 सखुआ बोटा जब्त कर बानो ले आया है।मिली जानकारी के अनुसार लकड़ी तस्करी में आस पास कई ग्रामीण शामिल हैं। जिसकी जांच चल रही है जल्द ही लकड़ी तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कराने को बात कही गई।छापेमारी दल में प्रभारी वनपाल विवेक कुमार ,लखिदर कुमार सिंह, मनीष डुंगडुंग, सुरेश टेटे आदि लोग शामिल थे।

कुरडेग में 4 जनवरी को हुए लूट कांड का पुलिस ने किया उद्देभेदन 6 लोग गिरफ्तार

सिमडेगा:- कुरडेग पुलिस ने 4 जनवरी को दो बैल खरीदने जा रहे हैं। किसानों से लूटपाट मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सोमवार को पुलिस उपाधीक्षक पतरस बरवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करते हुए बताया कि दो लोग सिकाजोर बाजार जा रहे थे रास्ते में कसडेगा गांव के पास चार अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा हथियार दिखाकर मोबाइल एवं रुपए को लूट लिया तथा जंगल की ओर भाग गए इसकी सूचना तत्काल कुरडेग पुलिस को मिली जिसके बाद इस मामले में पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया और इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से लूटा हुआ मोबाइल एवं ₹12200 पैसा तथा घटना में प्रयोग किए गए तीन मोटरसाइकिल को जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त में नसीमुद्दीन अंसारी उर्फ बाबू ,सुमित धनवार उर्फ फुचि, मिलाप नायक ,भुनेश्वर जयसवाल उर्फ भोलू ,प्रकाश कुमार उर्फ़ बिंदु शामिल है। उन्होंने बताया कि घटना में प्रयोग किए गए हथियार अभी तक बरामद नहीं हुए इसके लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। मौके पर इंस्पेक्टर रवि प्रकाश थाना प्रभारी मुन्ना रामाणी, सब इंस्पेक्टर अजीत प्रकाश ,नरेश मरांडी एवं कुरडेग पुलिस बल शामिल रहे।

सड़क किनारे लगाए गए रेलिंग की चोरी करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश 5 लोग गिरफ्तार

सिमडेगा:- सिमडेगा जिले के विभिन्न जगहों पर सड़क दुर्घटना एवं सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगाए गए रेलिंग लगातार चोरी हो रहे थे इस मामले में पाकरटांड पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए लोहरदगा जिले के पांच चोरों को चोरी करते हुए ट्रक एवं दो कार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अमित कुमार राय ने बताया कि रामरेखा के बरटोली के पास रात्रि के समय चोरों के द्वारा लगाए गए रेलिंग की चोरी की जा रही थी। जिसकी सूचना प्राप्त हुई सूचना के आधार पर टीम बनाकर जब छापेमारी की गई तो भागने लगे जिसे पकड़ा गया ।इस दौरान पकड़े गए व्यक्ति की पहचान अलाउद्दीन अंसारी ,फिरोज अंसारी ,समरुल अंसारी ,आफताब अंसारी एवं मफूज अंसारी है। इनके पास से चोरी किया गया रेलिंग को भी बरामद किया गया। इस मामले में पाकरटांड थाना कांड संख्या 02/23 के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ के क्रम में बताया गया कि सिमडेगा के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले दिनों हुए रेलिंग की चोरी में इन्हीं का हाथ है और इस मामले में मुफस्सिल थाना में कोचेडेगा पंचायत के मुखिया द्वारा मामला दर्ज कराया था।

गरजा शंख नदी से अवैध बालू उठाव करते तीन ट्रैक्टर जब्त एक ट्रैक्टर पर किया मामला दर्ज

सिमडेगा:- जिले में अभी तक नदी घाटों का टेंडर नहीं हुआ है ऐसे में अवैध बालू उठाव करते हुए तीन ट्रैक्टरों को सिमडेगा अंचल अधिकारी प्रताप मिंज के द्वारा जप्त करते हुए सिमडेगा थाना को सुपुर्द किया है। इसके अलावा एक ट्रैक्टर भागने में सफल रहा जिसके विरुद्ध सिमडेगा थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया है। जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी प्रताप मिंज ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि लगातार चोरी-छिपे गरजा शंख नदी से भारी मात्रा में अवैध रूप से बालू का उठाव हो रहा है जिसकी सूचना के आलोक में दंडाधिकारी पंकज भगत एवं किशोरी यादव के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टरों को मौके से जप्त किया ।

वहीं एक ट्रैक्टर भागने में सफल रहा जिसके विरुद्ध सिमडेगा थाना में मामला दर्ज कराया गया है ।इधर मामला दर्ज करने के बाद थाना प्रभारी राज कपूर सेठ ने कहा है इस मामले में जल्द से जल्द ट्रैक्टर को जप्त करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी ।वही इधर इसकी सूचना खनन विभाग को दी गई है जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई विभाग के द्वारा की जाएगी। इधर अचानक से प्रशासन की अवैध बालू उठाव पर कार्रवाई से बालू उठाव करने वाले ट्रैक्टर मालिकों के अंदर हड़कंप का माहौल है।

ओडगा रेलवे स्टेशन के समीप असैनिक निर्माण कार्य में किया जा रहा है अवैध बालू का भंडारण

जलडेगा:-ओडगा ओपी थाना मुख्यालय में ओडगा रेलवे स्टेशन में हो रहे असैनिक निर्माण कार्य के लिए निर्माण कम्पनी द्वारा अवैध बालू का जमकर भंडारण किया गया है। इससे बड़ी रकम के रुप में राजस्व की हानि हो रही है। इसे रोकने के लिए न तो खनन विभाग सामने आ रही है ना ही स्थानीय जिम्मेवार पदाधिकारी देख रहें। बताते चलें कि हटिया राउरकेला रेल मार्ग दोहरीकरण निर्माण कार्य में ओडगा में रेलवे स्टेशन के समीप निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है। जिसमें संवेदक खुलेआम नजदीकी देव नदी से जेसीबी मशीन के माध्यम से अवैध तरीके से बालू का उठाव एवं भंडारण कर रहे हैं। अन्यास ही ग्रामीण कहते हैं आखिर प्रशासन कहां है।प्रशासन सब जानते हुए भी अनजान बनी हुई है। गौरतलब हो सिमडेगा जिले में अभी तक नदी घाटों में बालू का टेंडर नहीं हुआ है और ऐसे में सरकारी कार्य सहित गैर सरकारी कार्यों में भी धड़ल्ले से बालू का उठाव जारी है जिससे कि सरकार के राजस्व का नुकसान हो रहा है लेकिन इस मामले में प्रशासनिक अधिकारी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जिससे कही न कही विभाग की संलिप्तता नजर आती है।

सड़क किनारे खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले 4 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिमडेगा:सिमडेगा एनएच 143 सड़क किनारे खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की। पुलिस ने डीजल चोर गिरोह के चार अपराधियों जो उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला से है उन्हें रांची से गिरफ्तार किया है। एसपी सौरभ कुमार ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में मो शाहबाज उर्फ सोनू, मो अहमद,मो नईम और मो वसीम शामिल है। चारों मेरठ जिला के रहने वाले हैं। जानकारी देते हुए एसपी सिमडेगा ने बताया कि ठेठईटांगर थाना अंतर्गत बाड़ा पेट्रोल पंप के समीप एक ट्रक चालक इसके अन्य साथियों के साथ डीजल तेल की चोरी के आरोप में एक ट्रक को पकड़ा था सूचना के उपरांत ही उसे दिन पुलिस छापेमारी की परंतु ट्रक के चालक एवं उनके उनके साथ ही अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गए।

मामला दर्ज होने के पश्चात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के देखरेख में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया अनुसंधान के दौरान रांची से चोरी के सामान मोबाइल एवं एक और ट्रक के साथ गिरफ्तार किया है पूर्व में भी इस क्षेत्र में इन्होंने ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है इनके पास से दो ट्रक बरामद हुए हैं तेल की टंकी खोलने के औजार 6 मोबाइल एवं 400 लीटर डीजल भी बरामद किया है। प्रेस वार्ता के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,पुलिस अंचल निरीक्षक रवि प्रकाश एवं थाना प्रभारी तथा पुलिस बल शामिल रहे।

सिमडेगा एसपी ने मुफस्सिल थाना का किया निरीक्षण

जनप्रतिनिधियों से बैठक कर मानव तस्करी शराब एवं साइबरक्राइम को लेकर किया जागरूक

सिमडेगा:- सिमडेगा एसपी सौरभ कुमार ने गुरुवार को मुफस्सिल थाना का निरीक्षण किया ।निरीक्षण करते हुए उन्होंने थाना में दर्ज मामले लंबित मामले सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी ली ।इसके अलावा उन्होंने सभी कागजातों की जांच करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए मौके पर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार एवं थाना के एएसआई एवं पुलिस बल उपस्थित रहे। निरीक्षण के उपरांत मुफस्सिल थाना अंतर्गत तामड़ा कुलुकेरा टैसेरा एवं कोचेडेगा पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक करते हुए उनके क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की समस्याओं को सुना। जिसके बाद एसपी ने कहा कि क्षेत्र में शराब के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस कार्य कर रही है लेकिन जनप्रतिनिधियों को आगे आना होगी ताकि नशा मुक्त गांव बन सके।

इसके अलावा उन्होंने मानव तस्करी पर जागरूकता करते हुए कहा कि भोले-भाले ग्रामीण लोगों को बहला-फुसलाकर उनकी बच्चियों को बाहर ले कर बेचा जाता है शोषण किया जाता है इसके लिए आप जनप्रतिनिधि जागरूक हों ।इसके अलावा साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि लगातार आजकल किसानों को अधिकारी बनकर उनके खाते से पैसे लूटे जा रहे हैं। बैंक अधिकारी का हवाला देकर फोन करते हुए उनके खाते से पैसे की निकासी की जाती है। इन सभी चीजों को लेकर आप जागरूक बने ।सड़क सुरक्षा को लेकर जनप्रतिनिधियों से कहा कि आपने अपने वार्ड में मोटरसाइकिल चालकों को हेलमेट का प्रयोग करने के लिए अपील करें। क्योंकि आजकल सड़क दुर्घटनाएं लगातार हो रही है और अधिकांश बिना हेलमेट के कारण लोगों की मौत होती है। मौके पर अंचल निरीक्षक रवि प्रकाश राम, सिमडेगा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दयानंद कुमार एवं अन्य पुलिस कर्मी एवं अन्य उपस्थित रहे।

कुरडेग में बिजली विभाग की कड़ी कार्यवाई,8 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

कुरडेग : विद्युत विभाग के सहायक बिधुत अभियंता सिमडेगा , कनिय बिधुत अभियंता सिमडेगा , कनिय सारणी पुरूष कुरडेग ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाकर बकाया राशि होने पर काटे गये विधुतिय संवन्ध को जोड़ कर जलाते हुए 6 उपभोक्ताओं एवं अबैध रूप से हुकींग कर बिधुत उर्जा का उपयोग करने पर 2 लोगों पर कार्यवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गई । मौके पर मौजूद सहायक बिधुत आभियंता ने बिजली उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि जिन उपभोक्ताओं द्वारा बिजली मीटर नही लगाया गया है ऐसे लोग जल्द से जल्द मीटर लगा लें साथ ही जिनका बिजली मीटर खराब हो गया है वैसे लोग कार्यालय से सम्पर्क कर नया मीटर लगा लें , बिजली बील बकाया नहीं रखें बकाया होने पर बिधुत संबन्ध कट सकता है राज्य सरकार द्वारा 100 युनीट बिजली मुफ्त पाने के लिए बिजली मीटर का होना जरूरी है ।
छापेमारी टीम में विभाग के अघिकारियों के साथ मानव दिवस कर्मी उपस्थित रहे ।

Translate »
error: Content is protected !!