कुरडेग के नये थाना प्रभारी मनीष कुमार ने दिया योगदान 

कुरडेग : कुरडेग थाना के नये थाना प्रभारी के रूप में  मनीष कुमार ने शनिवार को योगदान दिया इस दौरान थाना प्रभारी मनीष कुमार ने कहा कि जनता और पुलिस की आपसी सहभागिता का सजग बनाये रखेंगें उन्होने कहा कि जनता की समस्याओं को गहनता से जाँच कर ही उस पर कार्रवाई की जाएगी ताकि कोई दोषी बचे नहीं और कोई भी निर्दोष फंसे नहीं । ग्रामीण बिना किसी डर भय से अपनी समस्या को हमारे पास आकर बता सकतें हैं मैं हर संभव उनके समस्या का प्रशासनिक निदान करने का प्रयास करूंगा साथ ही कहा कि यदि थाना क्षेत्र में किसी भी तरह का अबैध धंधा चल रहा होगा तो उस पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र को अपराधमुक्त रखा जाएगा वहीं उन्होने कहा कि वरिय पदाधिकारियों के आदेश को इमानदारी और निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगें तथा क्षेत्र में शांति ब्यवस्था बनाये रखना मेरी प्राथमिकता है ।