सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बड़ाईक के द्वारा ठंड को देखते हुए बुजुर्गों के बीच बांटा गया टोपी

ठेठईटांगर:प्रखंड सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बडा़ईक  के द्वारा बढती ठंड का प्रकोप को देखते हुए शाम 5:00 बजे ठेठईटांगर मुख्यालय चौक के पास ठंड से बचने के लिए वृद्धों, बुजुर्गों,गरीब असहाय, मजदूर के बीच टोपी का वितरण किया। मौके पर उन्होंने सभी बुजुर्गों को ठंड से बचने की सलाह दी और कहा कि ठंड काफी बढ़ गया है, ऐसे में अपने आप को सुरक्षित रखने की आवश्यकता है ताकि ठंड से किसी प्रकार की कोई भी परेशानी उत्पन्न न हो। गौरतलब हो इससे पूर्व उनके द्वारा चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की थी ,इसके अलावा कंबल का भी वेतन किया था ताकि क्षेत्र के लोगों को किसी प्रकार की कोई भी परेशानी ना हो । इधर लोगों ने सांसद प्रतिनिधि का आभार व्यक्त किया है।