जेएमएम सिमडेगा को हरा कर सेमीफाइनल प्रवेश किया वेस्ट बंगाल टीम

सिमडेगा:वीर शहीद थामस सोरेंग फुटबाल टूर्नामेंट का  चौथा क्वाटर फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा। इस खेल में वेस्ट बंगाल कोलेबिरा और जेएमएम फुटबॉल सिमडेगा के बीच खेला गया। इस खेल का शुभारंभ अतिथि के रूप में जेएमएम संयोजक मंडली  नेखिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कराया। क्वार्टर फाइनल मैच  में निर्धारित समय में दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रही।  मैच के निर्णय के लिए पेनाल्टी सूट का सहारा लिया गया। जिसमें वेस्ट बंगाल कोलेबिरा फुटबॉल क्लब ने जेएमएम सिमडेगा 3-1 हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।  शुक्रवार को पहला सेमीफाइनल मैच वेस्ट बंगााल बनाम सनराईज बेलपहाड़ के बीच खेला जाएगा। वही  13 अगस्त  को दुसरा सेमीफाइनल मैच सरगुजा फुटबॉल क्लब छत्तीसगढ़ बनाम संत इग्नासुस गुमला के बीच खेला जाएगा। मौके पर आयोजक  राजेश कुमार सिंह
अध्यक्ष अमित डुंग डुंग ,सचिव मनु बड़ाईक खेल मंत्री विद्या बड़ाईक विकास बेसरा, विनोद बड़ाईक, नरेश बड़ाईक ,घनश्याम महतो ,संदीप मिंज, अनिल,एडवर्ड कमांडो  वही मैच का संचालन श्यामसुंदर मिश्रा ने किया।