कामगार कांग्रेस जिलाध्यक्ष मृतक मजदूर के परिवार वाले को किया मदद

*गुमला:-गुमला कामगर कांग्रेस अध्यक्ष ने मृतक मजदूर के परिवार को किया मदद। मजदूर अमित साहू की तबीयत अचानक खराब हुई, उसे आनन-फानन में गुमला सदर हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया।एडमिट के तुरंत बाद उसकी मृत्यु हो गई, मृतक मजदूर रहने वाला बंगाल का था। गुमला तिर्रा गांव में उनका शादी ललिता कुमारी से हुई थी,  अमित साहू गुमला में मजदूरी का काम करता था, और किसी तरह अपने परिवार का पालन पोषण किया करता था। कल लगभग 1:00 बजे मृत्यु होने के बाद इनका पार्थिव शरीर गुमला सदर हॉस्पिटल के किसी कोने में लावारिस की तरह रख दी गई थी। इनकी पत्नी रोती रही, चिल्लाती रही, पर गुमला प्रशासन या अस्पताल प्रशासन ने किसी भी तरह की मदद के लिए हाथ नही बढ़ाया।मृतक के पत्नी ने बताया कि इनके पार्थिव शरीर को बंगाल ले जाना था अंतिम संस्कार के लिए, परंतु कल से मैं अपने छोटे छोटे बच्चो के साथ भूखी प्यासी बैठकर रो रही थी,परंतु किसी ने भी मेरी मदद के लिए आगे नहीं आए मृतक के पत्नी और मो आसिफ ने इस घटना की सभी जानकारी मुख्तार आलम को फोन करके दिया , मुख्तार आलम ने अविलंब संज्ञान में लेकर अपनी टीम के साथ गुमला सदर हॉस्पिटल पहुंचा।

गुमला सिविल सर्जन महोदय से मिलकर मामले की जानकारी देते हुए एंबुलेंस की व्यवस्था करवाने को कहा। सिविल सर्जन महोदय जी ने एंबुलेंस की व्यवस्था करवाते हुए कहा कि डीजल की व्यवस्था आप लोगों को स्वयं करनी होगी, डीजल में लगभग 16000 हज़ार का खर्चा था। फिर मैंने लेबर सुपरिटेंडेंट इतवारी महतो, खाद आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी एवं खाद आपूर्ति के कम्प्यूटर ऑपरेटर अशरफ से इस घटना से संबंधित सभी जानकारी दिया। इन सभी लोगों ने मदद के हाथ बढ़ाया। असंगठित कामगार की टीम ने भी बढ़-चढ़कर मदद करते हुए डीजल एवं आने जान में जो खर्च होगी उसकी व्यवस्था करवाकर मृतक मजदूर के पार्थिव शरीर को बंगाल रवाना करवाया।मुख्तार आलम ने गुमला सिविल सर्जन एवं सभी पदाधिकारियों को मदद के लिए आभार प्रकट किया।

जेएमएम सिमडेगा को हरा कर सेमीफाइनल प्रवेश किया वेस्ट बंगाल टीम

सिमडेगा:वीर शहीद थामस सोरेंग फुटबाल टूर्नामेंट का  चौथा क्वाटर फाइनल मैच काफी रोमांचक रहा। इस खेल में वेस्ट बंगाल कोलेबिरा और जेएमएम फुटबॉल सिमडेगा के बीच खेला गया। इस खेल का शुभारंभ अतिथि के रूप में जेएमएम संयोजक मंडली  नेखिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कराया। क्वार्टर फाइनल मैच  में निर्धारित समय में दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रही।  मैच के निर्णय के लिए पेनाल्टी सूट का सहारा लिया गया। जिसमें वेस्ट बंगाल कोलेबिरा फुटबॉल क्लब ने जेएमएम सिमडेगा 3-1 हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।  शुक्रवार को पहला सेमीफाइनल मैच वेस्ट बंगााल बनाम सनराईज बेलपहाड़ के बीच खेला जाएगा। वही  13 अगस्त  को दुसरा सेमीफाइनल मैच सरगुजा फुटबॉल क्लब छत्तीसगढ़ बनाम संत इग्नासुस गुमला के बीच खेला जाएगा। मौके पर आयोजक  राजेश कुमार सिंह
अध्यक्ष अमित डुंग डुंग ,सचिव मनु बड़ाईक खेल मंत्री विद्या बड़ाईक विकास बेसरा, विनोद बड़ाईक, नरेश बड़ाईक ,घनश्याम महतो ,संदीप मिंज, अनिल,एडवर्ड कमांडो  वही मैच का संचालन श्यामसुंदर मिश्रा ने किया।

नामजद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिली बेल विधायक भूषण बाड़ा ने जताया आभार

सिमडेगा: सार्वजनिक संपति नुकसान करने सहित कई मामलों में नमजद बने 15 नामजद कांग्रेस नेताओं को सिमडेगा कोर्ट से बेल मिला। मौके पर सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा स्‍वयं कोर्ट पहुंचे। साथ ही बेल मिलने के बाद सभी कार्यकर्ताओं का स्‍वागत किया। साथ ही न्‍यायपालिका के प्रति आभार जताया। गौरतलब है कि चोरी छिपे तरीके से बिना किसी को सुचना दिए सिमडेगा विधायक के कुछ प्रतिनिधियों ने समाहरणालय के समक्ष उपायुक्त का आनन फानन में पुलता दहन किया था। जिसके बाद पुतला दहन करने वालों के उपर से सदर थाना में 15 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए एफआईआर दर्ज किया गया था। साथ ही सदर थाना कांड संख्या 26/2022 दिनांक 16/02/2022 के तहत भादवि की धारा 341, 353, 427, 34 एंव 3 सार्वजनिक संपति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 के तहत विधायक प्रतिनिधि तिलका मांझी, प्रदीप केशरी, शीला देवी, मनोज जयसवाल, अजीत लकड़ा, अख्तर खान, गुड्ड कुमार, रघुवीर प्रधान, जान विपिन, लीला नाग, लिमोन लकड़ा, शिशिर मिंज, भुवनेश्वर राम, निमरोध और संदीप नायक पर मामला दर्ज किया गया था।

राज्‍य स्‍तरीय हॉकी प्रतियोगिता के बा‍लक व बालिका में सिमडेगा चैंपियन सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने विजेताओं को किया सम्‍मानित

सिमडेगा एस्‍ट्रोटर्फ हॉकी स्‍टेडियम में राज्‍य स्‍तरीय नेहरु हॉकी कप हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। अंडर 17 बालिका वर्ग का फाइनल बरियातु रांची बनाम सिमडेगा के बीच खेला गया। जिसमें सिमडेगा की टीम में पेनाल्‍टी शूटआउट में 3-1 से पराजित कर खिताब पर कब्‍जा जमाया। वहीं अंडर 17 बालक र्व में संत मेरीज सिमडेगा बनाम गुमला के बीच खेला गया। जिसमें संत मेरीज की टीम 1-0 से जीत दर्ज की। प्रतियोगिता में विधायक भूषण बाड़ा के अलावे एसपी कुमार सौरभ, एसडीपीओ डेविड ए डोडराय, थाना प्रभारी दयानंद कुमार, डीएसओ प्रवीण, डीईओ उपस्थित थे। अतिथियों ने विजेता टीमों को पुरस्‍कार देकर सम्‍मानित किया। मौके पर हॉकी सिमडेगा के अध्‍यक्ष मनोज कोनबेगी, कांग्रेस युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष आकाश सिंह, 20 सूत्री उपाध्‍यक्ष मनोज जयसवाल, शिशिर मिंज, तिलका रमन, सिलबेस्‍तर बघवार, गुड्डू खान, संदीप नायक, नीला नाग, सुषमा कुजूर, भुनेश्वर राम आदि उपस्थित थे।

खिलाड़ियों को हर तरह की सुविधा देने का कार्य कर रही है सरकार: विधायक भूषण बाड़ा

अपने संबोधन में विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि जिले के सैंकड़ों खिलाडि़यों के कारण सिमडेगा की पहचान खेल नगरी के रुप में हो रहा है। विधायक श्री बाड़ा ने राज्‍य के विभिन्‍न कोने से पहुंचे सभी हॉकी खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा कि खेल के विकास के लिए झारखंड सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को हर तरह की सुविधा देने का कार्य सरकार कर रही है। खिलाड़ियों को विभिन्न सरकारी विभागों में सीधी नियुक्ति दी जा रही है, जिससे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की प्रतिबद्धता ही है कि एक वर्ष के अंदर दो बार सिमडेगा जिले को राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है। झारखंड सरकार नौजवानों की क्षमता को तराशने का काम कर रही है एवं प्रतिभावान नौजवानों को सरकारी नौकरी एवं अन्य रोजगार देने का कार्य किया जा रहा है।

राज्‍य स्‍तरीय हॉकी प्रतियोगिता के बा‍लक व बालिका में सिमडेगा चैंपियन
सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने विजेताओं को किया सम्‍मानित
सिमडेगा
एस्‍ट्रोटर्फ हॉकी स्‍टेडियम में राज्‍य स्‍तरीय नेहरु हॉकी कप हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। अंडर 17 बालिका वर्ग का फाइनल बरियातु रांची बनाम सिमडेगा के बीच खेला गया। जिसमें सिमडेगा की टीम में पेनाल्‍टी शूटआउट में 3-1 से पराजित कर खिताब पर कब्‍जा जमाया। वहीं अंडर 17 बालक र्व में संत मेरीज सिमडेगा बनाम गुमला के बीच खेला गया। जिसमें संत मेरीज की टीम 1-0 से जीत दर्ज की। प्रतियोगिता में विधायक भूषण बाड़ा के अलावे एसपी कुमार सौरभ, एसडीपीओ डेविड ए डोडराय, थाना प्रभारी दयानंद कुमार, डीएसओ प्रवीण, डीईओ उपस्थित थे। अतिथियों ने विजेता टीमों को पुरस्‍कार देकर सम्‍मानित किया। मौके पर हॉकी सिमडेगा के अध्‍यक्ष मनोज कोनबेगी, कांग्रेस युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष आकाश सिंह, 20 सूत्री उपाध्‍यक्ष मनोज जयसवाल, शिशिर मिंज, तिलका रमन, सिलबेस्‍तर बघवार, गुड्डू खान, संदीप नायक, नीला नाग, सुषमा कुजूर, भुनेश्वर राम आदि उपस्थित थे।
खिलाड़ियों को हर तरह की सुविधा देने का कार्य कर रही है सरकार: विधायक भूषण बाड़ा
अपने संबोधन में विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि जिले के सैंकड़ों खिलाडि़यों के कारण सिमडेगा की पहचान खेल नगरी के रुप में हो रहा है। विधायक श्री बाड़ा ने राज्‍य के विभिन्‍न कोने से पहुंचे सभी हॉकी खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा कि खेल के विकास के लिए झारखंड सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को हर तरह की सुविधा देने का कार्य सरकार कर रही है। खिलाड़ियों को विभिन्न सरकारी विभागों में सीधी नियुक्ति दी जा रही है, जिससे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की प्रतिबद्धता ही है कि एक वर्ष के अंदर दो बार सिमडेगा जिले को राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है। झारखंड सरकार नौजवानों की क्षमता को तराशने का काम कर रही है एवं प्रतिभावान नौजवानों को सरकारी नौकरी एवं अन्य रोजगार देने का कार्य किया जा रहा है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा दो भाइयों के बीच उत्पन्न विवाद को किया सुलाह

सिमडेगा:झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार , रॉची के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्तिअपरेश कुमार सिंह न्यायाधीश , झारखण्ड उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में दिनांक 01 जुलाई 2022 से आगामी 13 अगस्त 2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत हेतू विशेष अभियान व्यवहार न्यायालय सिमडेगा में चलाया जा रहा है । इस अभियान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के मध्यस्थ प्रभात कुमार श्रीवास्तव के द्वारा सिमडेगा जिला के दो सहोदर भाईयों के बीच सुलह के आधार पर 09 फौजदारी वादों का सफलतापूर्वक निष्पादन किया गया । विदित हो की इन भाईयों के परिवार के सदस्यों के बीच लम्बे समय से विवाद चल रहा था । दोनों पक्षों के द्वारा एक दूसरे पर अनेक केस दर्ज किया गया निष्पादन हुए 09 मामलों में से एक मामला संप्रक्षण गृह , सिमडेगा में लंबित है । मध्यस्थता के माध्यम से 09 मामलों का निष्पादन इस तथ्य को संपुष्ट करता है कि से बड़े मामल को यदि पक्षकार बैठकर , मध्यस्थ के निर्देशन का अन्त सुनिश्चित है । जिला विधिक सेवा प्राधिकार , सिमडेगा के सचिव मनीष कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों भाईयों एवं परिवार के सदस्यों के बीच लंबे समय से बातचीत बन्द था । डालसा के द्वारा मध्यस्था प्रक्रिया ने एक ऐसा अवसर दिया जहाँ दोनों भाईयों के बीच में पुनः संवाद स्थापित हुआ । मध्यस्थ के कुशल निर्देशन ने दोनों भाईयों के बीच एक पुल का काम किया । दोनों पक्षों ने मध्यस्थता की प्रक्रिया में भाग लिया और 03-04 बैठक में ही समझौता के आधार पर लंबित वादों को अन्त करवाया । दोनों भाईयों के बीच में मधुर संबंध पुनः स्थापित हो गया है । इस सफलता से पक्षकार खुशी – खुशी अपने घर गए । यह मामला समाज में एक उदाहरण प्रस्तुत करती है कि लोग सुलहनीय मामलों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से शीघ्र सुलभ और मुफ्त में निष्पादन करा सकते हैं अन्यथा पक्षकार अपना मुल्यवान समय , संबंध और धन को व्यर्थ में बर्बाद करते हैं ।

भाजपा सिमडेगा महिला मोर्चा की ओर से सिमडेगा एसपी को बांधी राखी

सिमडेगा:- रक्षाबंधन भाई बहन की पवित्र त्यौहार है इस को ध्यान में रखते हुए। सिमडेगा जिला भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सावित्री देवी की अगुवाई में महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सिमडेगा एसपी के कार्यालय पहुंचकर एसपी सौरभ कुमार को बारी-बारी से सभी लोगों ने तिलक लगाते हुए आरती उतारकर राखी बांधी। इस मौके पर सभी महिलाओं का रक्षा करने के लिए आग्रह किया गया इस पर एसपी सौरभ ने कहा कि जिस प्रकार आपने मुझे भाई बनाकर राखी बांधा है उस पर में हमेशा भाई के रूप में आपके लिए सदैव खड़ा रहूंगा साथ ही इस जिले की सभी बहन बेटियों की रक्षा करने के लिए सिमडेगा पुलिस सदैव तत्पर रहेगी ।मौके पर मुख्य रूप से फुल सुंदरी देवी ,कमला देवी ,पिंकी देवी ,रागिनी राज ,मंजूषा, इंदु देवी जयंती देवी शिखा अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

कोलेबिरा रामजड़ी के मोटरसाइकिल दुर्घटना में युवक घायल

कोलेबिरा: थाना क्षेत्र अंतर्गत रामजड़ी में सड़क दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार जुनून कुल्लू उम्र 25 वर्ष पिता सिलास कुल्लू बरडीह पोजेन्गा, गुमला निवासी हैं। जुनून कुल्लू लचरागढ़ बाजार से अपने दीदी जीजा के घर पुरनाडीह काल्हाटोली जा रहा था। इसी दौरान जुनून कुल्लू अपने स्कूटी जिसका नंबर JH01BW6242 है से अपना नियंत्रण खोते हुए राम जड़ी पुलिया को ठोकर मार कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में जुनून कुल्लू को सिर में चोट लगी है साथ ही उसका बायें पैर के जांग की हड्डी भी टूटी है। जुनून कुल्लू काफी नशे में था। जानकारी के अनुसार दुर्घटना होने से 1 घंटे बाद तक जुनून सड़क के किनारे पड़ा हुआ था। जिसके बाद वहां के ग्रामीणों और कोलेबिरा पुलिस के सहयोग से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा लाया गया। जहां उसका प्राथमिक उपचार कर सिमडेगा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

बानो स्थित चाचा नेहरू चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल में नए भवन का हुआ शिलान्यास

बानो:- बानो प्रखंड के प्रतिष्ठित चाचा नेहरू चिल्ड्रन एकेडमी के स्कूल के नए भवन का गुरुवार को विधिवत रूप से शिलान्यास किया गया इस मौके पर सपा विधायक कोचे मुंडा के द्वारा नारियल फोड़कर इसकी शुरुआत की। इस मौके पर ब्राह्मण के द्वारा विधि विधान के साथ भूमि पूजन करते हुए आधारशिला रखी गई मौके पर विधायक ने कहा इस क्षेत्र में इस विद्यालय के भवन निर्माण कार्य पूरा होने से इस क्षेत्र के पढ़ने वाले बच्चों को इसका लाभ भरपूर मिलेगा हम उनका शिक्षा के क्षेत्र में चाचा नेहरू चिल्ड्रन एकेडमी जो कार्य कर रहा है वह सराहनीय है यहां से पढ़ने वाले बच्चे बेहतर बेहतर कार्य कर आने वाले दिनों में जिला ही नहीं बल्कि राज्य और देश भर में अलग-अलग क्षेत्र में कार्य कर नाम रोशन करें ।मौके पर प्रधानाध्यापक नारायण सिंह ने कहा यहां पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को संस्कार भी दी जाती है ताकि वे अपने जीवन में ऊर्जावान बन सके। इस दौरान स्कूल के अध्यक्ष फिरू बड़ाईक ,प्रमोद साहू, इच्छा कुमारी, तनुजा सिंह, ज्ञानती कुमारी ,एडलीन जोजो ,पुष्पा बुढा सहित स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

वन विभाग द्वारा वन में रक्षाबंधन का आयोजन कर वृक्षों पर बांधा रक्षा सूत्र

बानो :वन विभाग द्वारा लिडम सिदम पीएफ में रक्षा बंधन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे बानो ग्राम के पाहन गौरीशंकर नायक द्वारा विधिवत पूजा किया गया एवम बानो ग्राम के ग्रामीणों द्वारा साल वृक्षो को रक्षा सूत्र बांधा गया । तथा ग्रामीणों ने एक स्वर में वृक्षों की रक्षा करने का संकल्प लिया ।मौके पर उपस्थित बानो मुखिया विश्वनाथ बड़ाइक ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि बानो वन विभाग का यह सराहनीय प्रयास है कि वृक्षों की सुरक्षा हेतु लोगो के बीच जागरूकता फैलाने के लिए जंगल में रक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।कार्यक्रम में वन विभाग से प्रभारी वनपाल श्री विवेक कुमार, उपपरिसर पदाधिकारी लखींद्र कुमार सिंह, मनीष डुंगडुंग, सुरेश टेटे, सामाजिक वाणिकी से अजीत बुढा , कुलदीप सिंह , वर्ल्ड फूड प्रोग्राम सिसई रेंज से असीम टोपनो उपस्थित थे।साथ ही बानो प्रमुख के सचिव अमुस कांडुलना, अरविंद यादव, बानो के ग्रामीण उपस्थित रहे।

पूरे देश में नफरत फैला रही है भाजपा: विधायक भूषण बाड़ा भारी बारिश के बावजूद कांग्रेसी नेताओं ने केरसई, बोलबा व ठेठईटांगर में निकाला गौरव यात्रा

सिमडेगा: कांग्रेस का गौरव यात्रा गुरुवार को केरसई के टैंसेर से शुरु हुई। जो पैदल यात्रा करते हुए बोलबा बाजार टांड़ फिर ठेठईटांगर तक पहुंची। भारी बारिश के बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं उत्‍साह चरम पर था। लगातार हो रही बारिश भी कांग्रेसियों के उत्‍साह को कम नहीं कर सका। मौके पर सिमडेगा के युवा विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो पदयात्रा घर-घर एकजुटता का संदेश पहुंचाएगी। हर वर्ग इसमें शामिल होगा। लोगों से संपर्क करने के साथ उनकी समस्या भी सुनी जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी है। भाजपा के काले कारनामे भी जनता को बताने कु जरूरत है।यात्रा को ऐतिहासिक बनाने की जरूरत है। विधायक श्री बाड़ा ने कहा कि भाजपा देश के विभाजन में जुटी है। ऐसी ताकतों से कांग्रेसी कार्यकर्ता लड़ेंगे, हार नहीं मानेंगे।भाजपा के लोग जनता व सरकारी कर्मचारियों से पैसे वसूल घर-घर तिरंगा लगाने का ढोंग कर रहे हैं। कांग्रेस की विचारधारा हमेशा भारत को जोडऩे वाली रही है। जबकि कांग्रेस इस यात्रा से लोगों को आजादी का इतिहास और कांग्रेस का संघर्ष बताएगी। युवाओं को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ा जाएगा। पद यात्रा का उद्देश्य भारत जोड़ो पदयात्रा है। विधायक ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्ष गांठ पर भाजपा सरकार की कुरीतियों, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस सभी विधानसभाओं में पदयात्रा निकाल रही है। भाजपा पूरे देश में नफरत फैला रही है। देश का नौजवान बेरोजगारी का दंश झेल रहा है। महंगाई की आग ने हर व्यक्ति को झुलसाया है। पेट्रोल, डीजल, आटा, खाने का तेल, दाल, सब्जी, रोजमर्रा की वस्तुओं पर जीएसटी लगा दी गई है। ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है। पदयात्रा को जिलाध्‍यक्ष अनुप केसरी, खूंटी सांसद के पूर्व प्रत्‍याशी कालीचरण मुंडा, जिला सह प्रभारी वारिश कुरैसी, जिप सदस्‍य जोसिमा खाखा, फ्रांसिस बिलुंग, डेविड तिर्की, जोनशन मिंज, आकाश सिंह, डीडी सिंह, रावेल लकड़ा, रणधीर रंजन, सीमा सीता एक्का आदि ने भी सम्बोधित किया।

पदयात्रा में ये भी थे शामिल

पद यात्रा में जिप सदस्‍य शांतिबाला केरकेट्टा, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल तिर्की, नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लु, वारिस राजा, नोमिता बा, फुलजेन्सिया बिलुंग, डेविड तिर्की, प्रतिमा कुजूर, बिपिन मिंज, मनोज प्रसाद, शशि प्रसाद, शम्भू बा, शीतल एक्का, बानु, सिल्वेस्टर बघवार, जमीर खान, असफाक आलम, रोशा केरकेट्टा, समीर, मो कारु, जमीर हसन, मो अप्पू, जमीर हसन, जमीर खान, नोमिता बा:, प्रतिमा कुजूर, शशि प्रसाद, प्रतिमा कुजूर, शशि प्रसाद,सुरेंद्र प्रसाद, मनोज कुमार, नीतू कुमार, सलीम टेटे, शंभू प्रसाद, जॉनी आदि उपस्थित थे।

Translate »
error: Content is protected !!