जिला परिवहन पदाधिकारी गुमला विजय सिंह बिरूवा के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा द्वारा प्रगतिशील पेट्रोल पंप के सामने सिसई रोड मे जागरूकता अभियान चलाया गया

गुमला: सड़क सुरक्षा द्वारा प्रगतिशील पेट्रोल पंप के सामने सिसई रोड मे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया बिना हेलमेट पहने हुए 115 से 120 लोगों को नियम की अनदेखी करने वाले लोगों को जागरुकता अभियान के माध्यम से बतलाया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल से कैसे सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है और अपनी व यातायात का उपयोग कर रहे अन्य व्यक्तियों के जान की रक्षा की जा सकती है। सड़क सुरक्षा के सदस्यों ने वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करना कितना खतरनाक हो सकता है, के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने अपील किया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें और सीट बेल्ट का प्रयोग करने हेतु परिवार एवं लोगो को प्रेरित करें । जागरूकता अभियान के क्रम में यातायात नियम का कड़ाई से पालन करने के लिए हेलमेट न पहने सभी लोगो को यातायात शपथ ग्रहण करवाया गया। उन्होंने बताया थोड़ी सी चूक सड़क दुर्घटना का कारण होती है। सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने तथा करवाने पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा ऐसी गलती न करें और कड़ा रुख अपना कर अपने परिवार को भी सुरक्षा का पाठ पढ़ाये। साथ ही उन्हें भविष्य में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
चलाते समय हेलमेट/सीट बेल्ट का निश्चित रूप से उपयोग करने के महत्व के बारे में चर्चा करने की अपील की गयी। सबको देखते हुए सभी तरह के नियमों का पालन नियमित रूप से किया जाएं तो भविष्य उज्जवल हो सकती है।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुमार प्रभाष, एवं सूचना प्रौद्योगिकी सहायक मंटू रवानी, नेहरू युवा केंद्र के अशोक कुमार, देव कुमार एवं पुलिस बल शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment