सिमडेगा:टैसेरा पंचायत के कोरापनी मे सोमवार को मजदूरों एवं ग्रामीणो की समस्याओं को लेकर विमल मांझी अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष मजदूर नेता राजेश सिंह उपस्थित थे। बैठक में ग्रामीणों द्वारा राजेश सिंह को अपनी गाँव की सभी समस्याओं से अवगत कराया। जैसे चियरीकानी से कोरापनी तक नहर के द्वारा बरसात के समय बच्चों एवं ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि कितनो बार आपके द्वार सरकार का कार्यक्रम का आयोजन किया कार्यक्रम में लिखत आवेदन देने के बावजूद वहां से केवल अस्वाशन ही मिलता है। पर आज तक ग्रामीणों को उस लिखत आवेदन पर कोई ठोस कदम नही उठाया गया है। मजदूरों के कहा कि काम रोजगार नही मिलने के कारण हमलोग पलायन पर मजबूर है। मजदूरों ने कहा कि बाहरी बंगाली ठेकेदार एवं मिस्त्री द्वारा हमलोगो आदिवासी बहनों बेटियों गलत नजर से देखा जा है और प्रलोभन देकर हमारी बेटी बहनों से सादी कर उनको बीच रास्ते में छोड़ कर भाग जाते है। जिससे हमारी बहन बेटियों के जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। बैठक में मजदूरों एवं ग्रमीणों की समस्याओं सुनते हुए मजबूर नेता राजेश सिंह ने कहा कि अब बाहरी बँगाली ठेकेदार बर्दास्त नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा कि बहुत जल्द चयरिकनी से लेकर कोरापनी एवं कॉम्बलता तक रोज सड़क पीसीसी एवं नगर में पुल का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी मजदूरो को अपना अपना श्रम कार्ड बनवाने की बात कही । ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना होने से पारिवारिक लाभ मिल सके।उन्होंने कहा की 1 दिसम्बर को मजदूरों की समस्याओं लेकर एक विशाल जन सभा आयोजन किया जायेगा। बैठक में मुख्य रूप लक्ष्मण मांझी, लालदेव बड़ाइक, संजय लोहरा महेश सिंह सुकरा मांझी जानकी देवी, एवं गामीण उपस्थित थे।