नगर भवन सिमडेगा में भरत कराटे एकेडमी के बैनर तले कराटे कारों का ग्रेडिंग सह प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

सिमडेगा:स्थानीय नगर भवन सिमडेगा परिसर में भरत कराटे अकादमी के बैनर पर कराटेकारों का ग्रेडिंग सह प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ,पुलिस कराटे प्रशिक्षक मनीष मिश्रा ब्लैक बेल्ट 2 डान ने बच्चों को बेसिक टिप्स दिया।फिल्हाल ब्लैक बेल्ट 1डान प्राप्त यश नायक ने बच्चों के साथ अपना अनुभव साझा किया एवं बेह्तरीन कराटे का प्रदर्शन किया। कराटेकारों का ग्रेडिंग सिहान तपेश्वर उर्फ राम नायक ब्लैक बेल्ट 5 डान ने लिया ।सफल कराटेकारों में ग्रीन बेल्ट एरोन शीतल खलखो तथा हर्ष नितीन बेसरा, अनमोल बेसरा, रोहित मांझी,अहाना प्रेरणा मांझी;अनुज्ञा ईपसा मांझी,अनुषा प्रधान और देवकी कुमारी को ऑरेंज बेल्ट मिला जबकि अनमोल अग्रवाल और देवनन्दन प्रधान को येलो बेल्ट प्राप्त हुआ।.बालक वर्ग में बेस्ट प्रदर्शन करने वालो में प्रथम स्थान एरोन शीतल खलखो,द्वितीय स्थान हर्ष नितिन बेसरा और तृतीय स्थान देवनंदन प्रधान रहा तथा बालिका वर्ग में प्रथम स्थान अहाना प्रेरणा मांझी,द्वितीय स्थान अनुज्ञा ईपसा और तृतीय स्थान में अनुषा प्रधान रहा..सभी कराटेकारों को मुख्य अतिथि अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी बादल राज और विशिष्ट अतिथि हॉकी एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कोनवेगी और शिक्षक काशीलाल नायक ने बेल्ट और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया.मौके पर शिक्षा पदाधिकारी बादल राज ने निशुल्क कराटे प्रशिक्षण चलाने के लिए राम नायक और टीम को काफी सराहा और इस तरह के आयोजन कर बच्चों का शारीरिक ,मानसिक और आध्यात्मिक विकास के साथ आत्म रक्षा के लिए कराटे बहुत जरूरी बताया.. खेल के माध्यम से सिमडेगा के बच्चे देश विदेशों में अपना नाम कमा रहे हैं।

कराटे भी एक बेहतरीन खेल है।बच्चे हर क्षेत्र में आगे बढ़े प्रशासन से जो मदद होगी देने का कोशिश किया जाएगा।विशिष्ट अतिथि मनोज कोनवेगी ने कहा कई वर्षो बाद फिर से कराटे का प्रशिक्षण सिमडेगा में राम नायक द्वारा निशुल्क दिया जा रहा है छोटे समय से देखते आ रहे हैं राम नायक ने उस समय भी बहुत अच्छी तरह कराटे का प्रशिक्षण लोगोँ को देते थे और आज भी सिमडेगा में बच्चों को बेहतर तरीके से कराटे ट्रेनिंग दे रहे हैं बच्चे राज्य स्तर के प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर जीत हासिल कर रहे हैं।कार्यक्रम को सफल बनाने में राम नायक,मनीष मिश्रा,यश नायक,कमलेश्वर मांझी,काशीलाल नायक,अनिल खलखो,प्रफुलचंद्र बेसरा और रामनाथ मांझी का काफी योगदान रहा।

Related posts

Leave a Comment