कुरडेग : अखिल झारखण्ड प्राथमिक शिक्षक संघ के आहवान पर प्रदेश के प्राथमिक और मध्य बिद्यालय के शिक्षक 4–5 नवम्बर को काला बिल्ला लगाकर शिक्षण का काम करेंगे इसी क्रम में आज शुक्रवार को कुरडेग प्रखण्ड के शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर शिक्षण का कार्य किया ।
प्रखण्ड स्तर पर आन्दोलन का नेतृत्व करते हुए संस्थापक सदस्य श्रवण कुमार बड़ाईक एवं प्रखण्ड अध्यक्ष अमित एमन टेटे कार्यक्रम के चरण बद्ध आंदोलन के बारे बताया कि 4–5 नवम्बर को काला विल्ला लगाकर विधालय में शांतिपुर्वक कार्य करते हुए बिरोध किया जाएगा 7-12 नवम्बर के बीच बिधायक , जिला परिषद , प्रखण्ड प्रमुख सहित अन्य जन प्रतिनिधियों को मुख्यमन्त्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा 19 नवम्बर को राजधानी राँची में मुख्य मंत्री आवास के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा वहीं मांगे नही मानने की स्थिति में 17 दिसम्बर 22 से मुख्य मंत्री आवास के समक्ष अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठा जाएगा वहीं उन्होने मुख्य मांगों के बारे में बताया कि हमारी मुख्य मांगें शिक्षकों के लिए संशोधित सुनिश्चित वृति उन्नयन योजना की स्वीकृति, दिनांक 1-1-2006 से पुर्व नियुक्त शिक्षकों के छठे वेतन मान के आरंभिक वेतन बिसंगति का निराकरण , शिक्षको का अन्तर जिला स्थानांतरण नियमावली में संशोधन करना और शिक्षकों को अत्यधिक लिपिकीय एवं गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्त रखना ।मौके पर इन्दुमति टोप्पो , ममता गुप्ता , दिनेश महतो , अक्षय सांरगी , नीरज कुमार , अनिल राम मौजूद रहे ।
