महावीर चौक के समीप खाली जमीन पर जल्द बनेगा कम्प्लेक्स तैयारी जारी
सिमडेगा:- सिमडेगा नगर परिषद कार्यालय सभागार में शनिवार को 11:30 बजे मासिक बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया बोर्ड बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू के द्वारा की गई मौके पर मुख्य रूप से एसडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी महेंद्र कुमार एवं सभी वार्ड पार्षद उपस्थित रहे। मौके पर नमाजी कंपलेक्स के पास नाली एवं कलवर्ट निर्माण हेतु कनीय अभियंता को प्राक्कलन बनाने के निर्देश दिए गए इसके अलावा वार्ड 19 में नाली बनाने को लेकर जमीन नहीं मिलने पर सभा करते हुए निपटारा करने पर चर्चा हुई। इसके अलावा साप्ताहिक बाजार में आश्रय गृह के पास 11 दुकान निर्माण को लेकर सहमति बनी।वही बताया गया कि ट्रेड लाइसेंस 180 लोगों को दिया गया है जिस पर इओ ने कहा कि शत-प्रतिशत दुकानदारों को ट्रेड लाइसेंस प्रदान की जाए साथ ही जन सुविधा केंद्र को सुंदरीकरण को लेकर बात हुई जिस पर बताया गया कि इसका कार्य पूरा कर ली गई है। इसके अलावा सभी वार्ड क्षेत्र में साफ सुथरा बनाए रखने के लिए सभी वार्ड पार्षदों को लोगों के बीच जागरूकता फैलाने की बात कही गई।

वही इओ महेंद्र कुमार ने सभी वार्ड पार्षद को विवाह रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए गए। वही प्रधानमंत्री शहरी योजना में पूर्ण किए गए मकानों को जल्द से जल्द गृह प्रवेश करने को लेकर सहमति बनी।वही वेंडिंग जोन डिप्टी टोली चबूतरे के ऊपर शेड बनवाने का निर्णय लिया गया एवं महावीर चौक के पीछे तार जाली वाली खाली स्थान में जल्द से जल्द दुकान बनाने से संबंधित प्राक्कलन बनाने के निर्देश दिए गए।वही टैक्सी स्टैंड में दुकान बनाने हेतु 1 सप्ताह के अंदर प्राक्कलन इसके अलावा जो दुकानदारों के द्वारा हार्डिंग लगाया गया है उस पर टेक्स्ट हेतु प्रचार प्रसार, नगर परिषद की सफाई कर्मियों को ड्रेस कोड देने का निर्णय लिया गया जिसमें हेलमेट जूता टोपी शामिल है। केलाघाघ छठ घाट में छठ घाट बनाने का भी निर्णय लिया गया तथा जहां पर विभिन्न वार्डों में हाई मास्क लाइट नहीं जल रहा है इस पर जल्द से जल्द मरम्मती करने के भी निर्देश दिए गए। इसके साथ-साथ कई अन्य बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई मौके उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को साल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
