सिमडेगा:विधायक भूषण बाड़ा अपनी धर्मपत्नी सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा के साथ बुधवार को रामरेखाधाम पहुँचे। मौके पर विधायक श्री बाड़ा ने पवित्र गुफा में बिराजमान भगवान के विग्रहों का दर्शन पूजन कर जिले के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इसके बाद धाम के महंत उमाकांत जी महाराज से भी आशीर्वाद प्राप्त किया। मौके पर धाम के महंत सहित कमेटी के लोगों के साथ बैठकर धाम के विकास पर चर्चा की। विधायक भूषण बाड़ा ने रामरेखाधाम पहुंचे भक्तों का अभिनंदन करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम सभी के जीवन मे कृपा बरसाए। सभी के जीवन मे खुशहाली लाए। उन्होंने कहा कि श्रीरामरेखा धाम के विकास में कोई राजनीतिक या भेदभाव नहीं होना चाहिए। चाहे हम जनप्रतिनिधि हों, कमेटी के लोग हों, प्रशासन हो या आम जनता हो। हम सभी का उद्देश्य रामरेखाधाम का अधिक से अधिक विकास कराने का हो।

क्योंकि धाम का जितना ज्यादा विकास होगा, उतना ही ज्यादा इसकी पहचान बढ़ेगी। और जब रामरेखाधाम का विकास होगा, इनकी पहचान बढ़ेगी सिमडेगा के लोगों को रोजगार मिलेगा। सिमडेगा का विकास होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी बहुत खुशनसीब हैं हमारी इस पवित्र धरती में साक्षात भगवान श्रीराम के चरण पड़े हैं। उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर बाबा नगरी की तरह रामरेखाधाम की भी पूरे देश मे पहचान बनानी है। धाम का विकास कराना है। इसमे सबका ही योगदान अहम होगा। सिर्फ कमेटी के लोगों के चाहने से, सिर्फ एक विधायक के या सिर्फ कुछ श्रद्धालुओं के चाहने मात्र से यह सम्भव नहीं है। हम सबको राजनीतिक से ऊपर उठकर इसके लिए काम करने की जरूरत है। अब भी धाम को सुविधा जनक बनाने की जरूरत है। धाम में पहुंचने के बाद एक ही सोंच रखें कि हम सभी भगवान श्री राम के भक्त हैं। तभी धाम का विकास तेजी से हो पायेगा। विधायक ने स्थानीय ग्रामीणों से रामरेखा धाम के पहाड़ों में स्थित जंगलों को बचाने का अपील करते हुए कहा कि रामरेखाधाम की खूबसूरती, इसकी सुंदरता यहां के हरे भरे वातावरण से ही बढ़ती है। पहाड़ों के बीच ये हरी भरी हसीन वादियां लोगों को अपनी आकर्षित करती है। रामरेखाधाम की शोभा बढ़ाती है, पहचान बढ़ाती है।

लेकिन दुख की बात है कि पहले की अपेक्षा यहां पेड़ों की संख्या घटी है। आप सभी स्थानीय ग्रामीण रामरेखाधाम की खूबसूरती को सहेज कर रखें। जंगलों को काटने से बचाएं। ताकि रामरेखाधाम की खूबसूरती हमेशा बरकरार रहे। विधायक ने कहा कि धाम तक मेला के दिनों में भीड़ भाड़ के कारण बहुत सी वाहने नहीं धाम तक पहुंच पाती है। पहले के लोग पैदल ही मिलों दूर चलते थे। लेकिन आजकल के लोग एक कदम भी पैदल चलने से कतराते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने सबसे पहले धाम तक सड़क बनवाने के लिए पहल किया है। सरकार ने इसके लिए स्वीकृति दे दी है। बहुत जल्द घाटी का चौड़ीकरण किया जाएगा। जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को धाम पहुचने में आसानी होगी। इसके बाद आगे भी धाम के विकास के लिए प्रयास जारी रहेगा। विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि एक समय रामरेखाधाम की विकास की बातें जोरों पर चल रही थी। लेकिन किसी कारणवश यह ठंडे बस्ते में चला गया। हमने इस सम्बंध में मुख्यमंत्री और विभागीय सचिव से बात की है। ताकि धाम का विकास कराया जा सके। उन्होंने कहा कि रामरेखा मेला में वे हर साल आया करते हैं। पर सिमडेगा से बाहर के कार्यक्रम में ब्यस्त रहने के कारण रामरेखा धाम नहीं आ सके थे। कल शाम में ही सिमडेगा लौटे हैं।

आज मेला के अंतिम दिन है। पर पवित्र गुफा का दर्शन पूजन किये बिना हमारे मन को संतुष्टि नहीं मिल रही थी। यही कारण है कि मेला का अंतिम दिन होते हुए भी हम यहां पहुंचे हैं। मौके पर 20 सूत्री उपाध्यक्ष मनोज जयसवाल, सिमडेगा पीसीसी सदस्य प्रदीप केशरी, जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा, विधायक प्रतिनिधि सह जिला प्रभारी तिलका रमन, विधायक प्रतिनिधि शीतल तिर्की,देवाष्णन मांझी, रघुबीर प्रधान,वाल्टर टोप्पो, निमरोध एक्का,संदीप तिग्गा, उप प्रमुख सिलबेस्टर बघवार,प्रतिमा कुजुर ,सोसान खेस,निला नाग,ज्योति, विकास केशरी,जॉनी,बन्नू आदि उपस्थित थे। मौके पर विधायक ने धाम में लगे मेले का भी निरीक्षण किया।