बोलबा :- बोलबा प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बाजारटाँड़ के पास वन विभाग ने जंगली हाथियों से फसल, मकान एवं अन्य नुकशान के एवज में बांटा गया मुआवजा इस मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि फसल, मकान लोगों को नुकशान तथा अन्य नुकशान के एवज में बोलबा प्रखण्ड के 64 लोगों को 738800 रुपए मुआवजा के रूप में चेक बांटा गया । इस मौके पर वन प्रमंडल पदाधिकारी ने बताया कि हाथियों को नहीं छेड़ें ।

वे बहुत समझदार होते हैं जबतक आप उन्हें नुकशान नहीं पहुंचाते हैं वे आपको नुकशान नही पहुंचाएगा ।उन्होंने हाथियों से बचने के लिए कई तरह के उपाय भी बताए जो कारगर साबित हो रहा है । इस मौके पर हाथियों से बचने के लिए उड़ीसा से आए जानकर विपिन प्रधान ने उपस्थित लोगों को बहुत से उपाय बताए । विधायक प्रतिनिधि शमि आलम ने कहा कि लगातार कोलेबिरा विधायक क्षेत्र में हो रहे हाथियों के द्वारा आतंक को लेकर चिंतित है उन्होंने विधानसभा सदन एवं मुख्यमंत्री के माध्यम से इस क्षेत्र में हाथियों की परेशानियों की जोर शोर से मांग उठाते हुए लोगों की परेशानियों को दूर करने की बात कही है।इस दौरान प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, वन क्षेत्र पदाधिकारी शम्भु शरण चौधरी, मुखिया सुरजन बड़ाईक, मुखिया शशिकला तिर्की, प्रमुख सुनीता केरकेट्टा, वन सुरक्षा समिति के ज़ैनुल अंसारी के द्वारा लाभुकों को चेक वितरण किया गया ।
