सिमडेगा:- जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार के निर्देश पर जिला परिवहन विभाग एवं जिला पुलिस बल के द्वारा संयुक्त रूप से शहरी क्षेत्र के कई चौक चौराहों पर दो पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध सघन रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बिना हेलमेट एवं बिना कागजात के वाहन चलाते पकड़े जाने वालों पर जुर्माना किया गया। शहरी क्षेत्र के एचटीयू थाना के समीप,कंट्रोल रूम के समीप एवं प्रिंस चौक के समीप सघन रूप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान 60 से 70 वाहनों की जांच की गई जिनसे 60,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा प्रबंधक अजीत कुमार ने बताया कि जिला परिवहन पदाधिकारी के निर्देश पर यह चेकिंग अभियान चलाया गया। साथ ही कहा कि यह चेकिंग अभियान विशेषकर हेलमेट पहनने को लेकर चलाया जा रहा है ताकि लोग जागरूक होकर दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करें। कहा कि आए दिन देखा जाता है कि सड़क दुर्घटना होने पर हेलमेट ना पहने होने के कारण सर पर गहरी चोट लगने की वजह से व्यक्ति की मौत हो जाती है उन्होंने आम लोगों से हेलमेट पहनने की अपील की है।इस मौके पर सिद्धार्थ राज,चन्दन कुमार,सदर थाना के एसआई सरवजीत कुमार एवं जिला पुलिस बल के जवान मौजूद थे।
