बानो :डाक बंगला बानो में सोमवार को हिन्दू जागरण मंच के द्वारा सरना सनातन महा समेलन को सफल बनाने के बैठक आयोजित की गई।बैठक में 21दिसम्बर को आयोजित सम्मेलन को लेकर रूप रेखा बनाया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के पदधारियों का चयन किया गया । मौके पर हिन्दू जागरण मंच के प्रदेश परावर्तन प्रमुख संजय कुमार वर्मा ने कहा कि सभी मन लगाकर कार्य करना है।इसके लिये गाँव गाँव मे प्रचार आवश्यक है। तैयारी के विभिन्न पद धारी सदस्य ध्यान दे 20दिसम्बर तक कार्य पूर्ण हो जानी चाहिए । बानो पूरी तरह सज जानी चाहिए । भोजन ,पेयजल बेवस्था ,स्वागत, पाइका नाच ,अतिथियों का स्वागत सही रूप से हो ।बानो पूरी तरह भक्ति मय हो जाय ।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये मनोहर पुर कोलेबिरा तक ,कामडारा से बानो तक झंडा लगाया जाएगा।मौके पर हिन्दू जागरण मंच झारखंड बिहार के संगठन मंत्री डॉ सुमन कुमार उपस्थित थे उन्होंने कहा राष्ट्रीय चेतना व ज्वार का संचार करना हमारा मुख्य उद्देश्य है।अपना कोई स्वार्थ नही वरन राष्ट्रीयता की रक्षा करना है।अपने मान बिंदुओं के रक्षा के लिये समाज को जागृत करके इसमे राष्ट्रीय ज्वाला का संचार करने का कार्य करना ही हमारा लछ्य है।हमारा कोई दुश्मन नही लेकिन हम गद्दारो को बख्शेंगे नही ।

भारत मे रहकर भारत के रंग यहाँ के संस्कृति से खुद को रंगना है।आज मोदी नेतृत्व में देश सुरक्षित है।जब से मोदी जी सरकार में है अब आतंकी हमला नही हो रहा है।झारखण्ड के पवित्र भूमि में सरना सनान्तन समाज की एकता समय की मांग है।एक सुनियोजित षडयंत्र के तहत झारखण्ड की धरती में धर्मांतरण का खेल चल रहा है इसे रोकना है।भारत मे हिन्दू समाज ने कभी धर्म के वर्चस्व के अमानवीय कृत नही किये हैं ।दुनिया के सभी धर्मों के लोगो से भारतीय धर्म ,दर्शन से ये सीखना चाहिए।मजहब का विस्तार की लालसा मानवता पर कलंक हैं।यह हिंसा का जननी है।मजहबी महत्वकांक्षी को त्यागे बिना कभी भारत एक नही हो सकता है।धर्म बिस्तार की भावना मानवता के लिए खतरनाक है।मौके पर प्रदेश मंत्री शिव शरण सिंह ,कुलदीप मिश्रा, रूपेश बढाईक ,पनालाल ओहदार, फिरू बड़ाईक, अजित तोपनो ,बिश्वनाथ बड़ाईक, महेध सिंह ,दीपक साहू ,विक्की सिंघल,सुरेश सिंह ,आदि लोग उपस्थित थे।