काथलिक युवाओं ने मरिजों के बीच केक एवं फल देकर क्रिसमस की शुभकामनाएं दी

सिमडेगा:इंडियन काथलिक यूथ मूवमेंट सिमडेगा धर्मप्रान्त के युवाओं ने सदर अस्पताल में मरिजों के बीच केक एवं फल वितरण करते हुए क्रिसमस शुभकामनाएं दी। मौके पर युवा निदेशक फादर देवस्वरूप राजन मिंज ने कहा कि ईसा मसीह सबों के बीच प्रेम और भाईचारे का संदेश देने इस पृथ्वी पर आये, इसलिए हम भी इस कार्यक्रम के द्वारा आप सबों प्रेम और भाईचारे संदेश देने आए हैं इंडियन काथलिक यूथ मूवमेंट सिमडेगा धर्मप्रान्त के अध्यक्ष अजय एक्का ने बताया कि मानव ही ईश्वर का सच्चा निवास स्थान है अर्थात मानव सेवा ही ईश्वर की सेवा है, ईसा मसीह के जन्म का संदेश सबसे पहले कमजोर और लाचार लोगों को ही मिला, उनका जन्म भी एक अत्यंत गरीब परिवार में ही हुआ तथा उन्होंने अपने जीवन में रोगियों, बंदियों तथा उपेक्षित लोगों से सहानुभूतिपूर्ण मुलाकात की इसलिए काथलिक यूथ मूवमेंट ने भी ताम झाम से दूर होकर कमजोर और मरिजों के बीच मुलाकात करना उचित समझा। मौके पर सिस्टर रोस प्रतिमा डुंगडुंग, अनुप्रिया लकड़ा, आरती बाड़ा, कुलदीप इंदवार, अमृत चिराग तिर्की, समीर कुल्लू, विकास कंडुलना, रोशमनी किंडो, कंचन मिंज, ब्रिसियुस सोरेंग, मनि बा: तथा सिमडेगा धर्मप्रान्त के समिति सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment