बोलबा प्रखंड कार्यालय में प्रशिक्षु लाइसेंस हेतु लगाया गया कैम्प

बोलबा:- शुक्रवार को परिवहन विभाग के द्वारा डीटीओ ओम प्रकाश यादव के निर्देश पर प्रखंड मुख्यालय में कैंप लगाकर आम लोगों का लर्निंग लाइसेंस बनाया गया। कैंप के माध्यम से सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों के लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस हेतु फॉर्म भर कर फोटो एवं सिग्नेचर करवाया गया। जिसके बाद सभी का प्रशिक्षु लाइसेंस निर्गत किया गया। कैम्प में आए परिवहन कार्यालय के राजेश कुमार एवं बरनाबस सुरीन ने लोगों का फोटो एवं सिग्नेचर ऑनलाइन दर्ज करवाया।

जिसके बाद सभी का प्रशिक्षु लाइसेंस हेतु टेस्ट लेकर प्रशिक्षु लाइसेंस निर्गत किया गया। बताया गया कि परिवहन विभाग के निर्देश पर प्रखंडों में कैंप आयोजित करते हुए आम लोगों का प्रशिक्षु लाइसेंस बनाया जा रहा है।जिसके बाद सभी का परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट लेने के पश्चात निर्गत किया जाएगा।मौके पर दर्जनों लोगों ने प्रशिक्षु लाइसेंस हेतु अपना अपना आवेदन जमा किया।इस मौके पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment