ठेठईटांगर: प्रखंड के पर्यटक स्थल घुमरी एवं राजाडेरा में नव वर्ष के मौके पर रविवार को सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी ।ठंड के बावजूद पर्यटक घर से निकल कर पर्यटक स्थल पर पर्यटको ने विहंगम जलप्रताप में खूब लुप्त उठाया। इसके साथ ही सैलानियों ने पहाड़ों पर पिकनिक मनाया एवं पहाड़ों पर आधुनिक नागपुरी ठेठ भोजपुरी संगीत पर नृत्य कर नव वर्ष को यादगार बनाया। राजाडेरा एवं घूमरी मे ऊंचाई से गिरते हुए झरनों को पर्यटक निहारते रहे। ठेठईटांगर पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे एवं लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से संध्या 5:00 बजे पहुंचकर थाना प्रभारी कुमारी इंद्रेश एवं सबइंस्पेक्टर मैथ्यू एकका खुद पर्यटक स्थल राजाडेरापुर जाकर पर्यटकों को घर जाने की हिदायत दे रहे थे।
