कोलेबिरा के दो पंचायत में चयनित लैम्पस की धान अधिप्राप्ति केंद्र की शुरूआत

कोलेबिरा :प्रखंड अंतर्गत चयनित धान अधिप्राप्ति केंद्र की शुरुआत किया गया जिसमें प्रखंड के शाहपुर पंचायत और नवाटोली पंचायत में हुआ।मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेंग ने लैंपस केंद्र में फीता काटकर उद्घाटन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से सभी किसानों के उगाए गए धान को अच्छी मूल्य पर खरीदारी के लिए धान अधिप्राप्ति की शुरुआत की है। जहां पर उनके लक्ष्य आधारित मूल्य मिल रहे हैं और इससे किसान अधिक से अधिक मुनाफा ले सके उन्हें आसपास के सभी किसानों को लैंप्स धान अधिप्राप्ति केंद्र में ही धान की बिक्री करने की बात कही जिससे कि उन्हें आर्थिक लाभ हो सके ।

साथ ही उन्होंने कहा जहां पर भी अभी तक खरीदारी शुरुआत नहीं हुई है उन जगहों पर भी जल्द से जल्द विभाग से बात करते हुए शुरुआत की जाएगी मौके पर बीडीओ अखिलेश कुमार,
शाहपुर मुखिया, प्रखंड प्रमुख दुतामी हेमरॉम, सीओ हरीश कुमार, कल्याण पदाधिकारी हृदयनाथ पांडेय, विधायक प्रतिनिधि श्यामलाल प्रसाद, नेल्सन सुलभ, अशोक इंदवार, विनोद कुमार आदि मौजुद थे।

Related posts

Leave a Comment