कोलेबिरा :थाना क्षेत्र के बरसलोया गांव में शनिवार की सुबह अचानक एमभीआई सिमडेगा गोपीनाथ डे के द्वारा वाहनों की औचक निरीक्षण किया गया बरसलोया गांव के जामटोली मोड़ के समीप लगभग सुबह 8:30 से जांच हुई जांच के क्रम में कई गाड़ियों पर चालान भी काटा गया, जहां अचानक लातेहार से आ रहे कोयला लदे दो ट्रकों की सीजर लिस्ट भी कटा।

जिसका नम्बर JH07F1091 और JH19B3478 है। वही रास्ते पर गुजरने वाले सभी दुपहिया वाहनों एवं चार पहिया वाहनों पर पूरी तरह सख्ती के साथ जांच हुई जिसमें दो बोलेरो पर भी चालान काटा गया। साथ ही लोगों को दो पहिया वाले वाहनों के चालको को हेलमेट एवं चार पहिया वाले वाहनों के चालकों को सीट बेल्ट पहन कर वाहन चलाने के साथ गाड़ी की सभी कागज दुरुस्त करके रास्ते पर चलने को निर्देश दिया गया।
