प्रथम एएनसी एवं चौथा एएनसी पंजीकरण को का शत प्रतिशत कार्य करे
सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा आर. राॅनीटा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य एवं जिला समाज कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक हुई ।बैठक में उपायुक्त ने प्रथम एएनसी पंजीकरण, एएनसी चेकप, शिशु कुपोषण उपचार केन्द्र, हीमोग्लोबिन जांच, मातृ मृत्यु अनुपात, सहित अन्य कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में प्रथम एएनसी एवं चौथा एएनसी पंजीकरण को शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जो गर्भवती महिलाएं जांच के क्रम एनीमिक पाये जाते है, जिसको आयरन की गोलियां उपलब्ध कराते हुए महिलाओं का तीन माह तक प्राॅपर माॅनिटरिंग करने हेतु सहिया को निर्देश देने की बात कहीं। साथ ही आयरन की गोलियां खाने हेतु महिलाओं में जागरूक लाने की बात कहीं। इसके अलावे उन्होंने मलेरिया एवं टी.बी से संबंधित कार्यो की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया।समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत सावित्राबाई फूूले किशोरी समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, कुपोषण उपचार केंद्र, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, एवं अन्य योजना से संबंधित कार्य प्रगति की समीक्षा कर कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये।

उन्होंने ने सावित्राबाई फूूले किशोरी समृद्धि योजना के तहत सभी आवेदनों को तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिलें चिन्हित सैम एवं मैम एनिमिक बच्चों को एसटीसी केन्द्र में उपचार कराने हेतु परिवेक्षिका महिला को बच्चों का उपचार केन्द्र पर भती कराने का निर्देश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त अरूण वाल्टर सांगा, अनुमण्डल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन डाॅ. नवल कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डाॅ. पदम प्रकाश शाह, एमओआईसी कोलेबिरा डाॅ कृष्णा कुमार शर्मा, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डाॅ. राजेश कुमार, सभी प्रखण्ड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, व अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
