सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत परिवहन पदाधिकारी ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान

सिमडेगा:-सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी ओमप्रकाश यादव के नेतृत्व में जिला परिवहन कार्यालय के समीप सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।इस दौरान सभी प्रकार के दो पहिया वाहनों के कागजातों की जांच की जा रही है।जांच के क्रम में जो चालक अधूरे कागजात एवं बिना हेलमेट के वाहन चलाते हुए पकड़े जा रहे हैं उनपर जुर्माना किया जा रहा है।मौके पर परिवहन पदाधिकारी के द्वारा सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने का आह्वान किया गया।कहा कि वाहन चलाते समय खुद के जीवन के साथ अपने परिवार के बारे में सोचें। यातायात नियमों का पालन खुद ही करने लगेंगे।मौके पर परिवहन पदाधिकारी ने सभी को बताया गया कि अपने आसपास के सभी लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी देकर जागरूक जरूर करें ,ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके । उन्होंने बताया कि लगातार पूरे सप्ताह अलग अलग स्थानों में यातायात जागरूकता के कार्यक्रम किये जायेंगे। सभी वाहन चालकों को दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग करने ,नशा न करके वाहन चलाने,ओवर स्पीड और ओवरलोडिंग से बचने, चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट लगाने के प्रति जागरूक किया जाएगा।मौके पर परिवहन कार्यालय के कर्मी मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment