शादी समारोह से घर लौट रहे बाइक सवार ने खोया नियंत्रण, बनजोगा पुल के नीचे गिरी मोटरसाईकल

जलडेगा थाना क्षेत्र के बनजोगा नाला के पास आज शाम लगभग 7 बजे बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई, दुर्घटना में बाइक सवार सहित अन्य दो लड़कियों को भी गंभीर चोट आई है।

घायल का इलाज करते हुए

बताया गया कि तीनों बाइक सवार एक शादी समारोह बनजोगा से अपने घर कोनमेरला, बेसराजारा लौट रहे थे, इसी क्रम में चालक ने अपना नियंत्रित खो दिया और अपने बाइक (पल्सर एनएस 160) सहित तीनों पुल के नीचे जा गिरे। पीछे से आ रहे भाजपा नेता सह हिन्दू जागरण मंच के प्रखंड अध्यक्ष सुबास साहू ने जब तीनों को पुल के नीचे गिरा देखा तो उन्होंने अपने साथियों के साथ घायलों को बाहर निकाल कर थाना प्रभारी को घटना के सम्बन्ध में जानकारी दी, जिसके बाद जलडेगा थाना प्रभारी फिलिप मिंज और एसआई अरुनिष रोशन ने दल बल के साथ तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर अपने ही वाहन से तीनों घायलों को जलडेगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अमित द्वारा तीनों का इलाज किया और बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।तीनो घायलों का पहचान राजू बड़ाइक (बेसराजारा), महिमा कंडूलना, अलका कंडूलना (कोनमेरला) के रूप में हुई है। डॉ अमित द्वारा बताया गया कि तीनों घायलों को गंभीर और अंदरूनी चोटें आईं है, एक्सरे करने के लिए तीनों को सिमडेगा सदर अस्पताल भेजा गया।

Related posts

Leave a Comment