कुरडेग:नेहरू युवा केंद्र सिमडेगा द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस एवं सप्ताह के तीसरे दिन रविवार को सहभागिता दिवस के अवसर पर प्रखंड कुरडेग के नवाटोली में चित्रकला प्रतियोगिता और प्रखंड ठेठईटांगर में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सभी ने युवा शपथ ली। चित्रकला प्रतियोगिता राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अनुराधा कुमारी के द्वारा आयोजित किया गया।
जिसमें प्रखंड कुरडेग के विभिन्न युवा मंडल के सदस्यों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आनंद साय ने, द्वितीय स्थान जयंती कुमारी ने और तृतीय स्थान सोनाली कुमारी ने प्राप्त किया। वहीं ठेठईटांगर में निबंध प्रतियोगिता राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रोशन सूरीन के द्वारा कराया गया। जिसमें प्रखंड ठेठईटांगर के विभिन्न युवा मंडल के सदस्यों ने भाग लिया। निबंध का विषय स्वामी विवेकानंद – जीवन दर्शन एवं उनके आदर्श था। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मनिता कुमारी ने, द्वितीय स्थान आकांक्षा लकड़ा ने और तृतीय स्थान माधुरी कुमारी ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।