मासिक लोक अदालत का आयोजन कर 1406700 राजस्व हुआ वसूली

सिमडेगा:- जिला विधिक सेवा प्राधिकार सिमडेगा के तत्वधान में शनिवार को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। मौके पर प्रधान जिला जज राजकमल मिश्रा ने वादी गण आम जनता से आग्रह पूर्वक कहा कि सुलानिया वादों के निष्पादन में लोक अदालत सरल सस्ता एवं सुलभ मार्ग है लोग अधिक से अधिक संख्या में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत जो 11 फरवरी दिन शनिवार को होगी उस पर शामिल हो.। उक्त लोक अदालत में कुल 4 बेंचो का गठन किया गया इस दौरान मोटरयान दुर्घटना बाद में न्यायालय द्वारा दो बाद को निष्पादित किया गया दुर्घटना पीड़ितों को कुल 800000 राशि का चेक प्रदान किया गया वहीं लोक अदालत में कुल 59 लंबित वादों का निष्पादन किया जिसमें 1406700 रुपए की राजस्व वसूली गई 4 बेंचो में मुख्य रूप से जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश आशा डी भट्ट अधिवक्ता प्रभात कुमार वहीं दूसरे बेंच में सीजेएम आनंद मणि त्रिपाठी अधिवक्ता संजय कुमार महतो, तीसरे बेंच में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी मनजीत कुमार साहू अधिवक्ता नारायण बंसल एवं 4 बेंच में स्थायी लोक अदालत सदस्य चंदन डे अधिवक्ता कोमल दास शामिल रही।

Related posts

Leave a Comment