बोलबा:- बोलबा प्रखंड के किलेशेरा गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वधान में मंडल स्तरीय सम्मेलन का किया गया आयोजन इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिमडेगा जिला के तत्वधान में खेल योग, प्राणायाम, बौद्धिक प्रवचन एवं अन्य कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर त्रिलोचन प्रधान ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्थापना से लेकर अबतक के इतिहास को बताया । वहीं संदीप नाग के द्वारा संगठन को मजबूत बनाए रखने के लिए लोगो को प्रेरित किया । संजीत कुमार ने शाखा लगाकर योग प्रणायाम कराया ।

इस मौके पर गुमला जिला प्रमुख त्रिलोचन प्रधान जिला शारीरिक प्रमुख संदीप नाग, संजीत कुमार , बोलबा मंडल के गौरीशंकर सिंह, हीरालाल प्रधान, फाल्गुन नायक ,प्रदीप बैरवा, शंकर बड़ाईक,लल्लन माझी, चक्रधर महानंदिया , मधु तिर्की के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे ।
