ठेठईटांगर:- ठेठईटांगर के पाइकपारा पंचायत अंतर्गत रेंगारिह में नवनिर्मित हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय महोत्सव प्रारंभ हो गई। कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं उपस्थित थी। जहां पर सर्वप्रथम नदी से अभिमंत्रित जल लाकर नगर भ्रमण करते हुए मुख्य मंदिर तक पहुंचे जहां पर कलश यात्रा का समापन किया गया। इस मौके पर धर्म सभा का भी आयोजन किया गया। धर्म सभा में विश्व हिंदू परिषद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं मंदिर निर्माण समिति के सदस्य उपस्थित रहे। जहां पर सभी लोगों को नवनिर्मित मंदिर निर्माण कार्य के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही अपने समाज अपने धर्म और सनातन संस्कृति सभ्यता के प्रति जागरूक रहते हुए अपने बच्चों को अपने धर्म और अपने समाज के प्रति जानकारी देने की बात कही। वहीं समाज में फैली कुरीतियों नीच भेदभाव छुआछूत आदि चीजों से दूर रहकर सभी लोगों को मानवता का कर्तव्य निभाने का बात कहा गया। मौके पर सभी लोगों को प्रत्येक सप्ताह 1 दिन समय निकालकर भजन कीर्तन करने की बात कही।

जिससे कि सभी लोगों में आपसी मेल मिलाप और समाज में सरना सनातन की संस्कृति बरकरार रखने के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। इसके बाद अधिवास पूजन के साथ हनुमान प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा का विधिवत शुरुआत हुई बताया गया कि आज 24 घंटे की अखंड हरिकीर्तन प्रारंभ होगी जिसके बाद कल कीर्तन पूर्णाहुति पर विशाल भंडारे के साथ ही प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव संपन्न होगी जहां पर काफी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही इधर आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह राजेश कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष वृंदा बड़ाईक ,सचिव शकुंतला देवी ,कोषाध्यक्ष श्यामलाल प्रधान ,सदस्य दिनेश रावत ,संजय प्रधान ,मनराज प्रधान ,कृष्णा जी, जोहरान जी ,बिंदु प्रसाद, श्रवण प्रसाद, उपेंद्र मांझी ,फुलचंद नायक, सहित आसपास के हजारों की संख्या में लोगों की भूमिका रही।