बोलबा :- बोलबा प्रखण्ड मुख्यालय स्थित लोहरा टोली गाँव में एक महिला आग में जलकर गम्भीर रूप से घायल, इलाज के लिए लाया गया बोलबा अस्पताल ।
इस मौके पर बताया गया कि बोलबा लोहरा टोली गाँव में हल्यानी केरकेट्टा अपने ही घर में खाना बनाने के क्रम में आग के चपेट में आ गई और जलकर गम्भीर रूप से घायल हो गई । इस मौके पर ग्रामीणों की सहायता से घायल बोलबा अस्पताल लाया गया । अस्पताल में डॉ0 देबातोष भुटिया की देखरेख में ईलाज चल रहा है ।
