कुरडेग पुलिस ने किया विधार्थियों को जागरूक

कुरडेग : सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कुरडेग थाना के एस आइ श्री रमेश कुमार ने निर्मला उच्च बिधालय के लगभग 300 विधार्थियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से सड़क सुरक्षा , साइबर अपराध तथा मानव तस्करी से संबंधी लधु फिल्में दिखाकर जागरूक किया साथ ही सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतू शपथ भी दिलाई गई मौके पर एसआइ रमेश कुमार ने बिधार्थियों को संवोधित करते हुए कहा कि ओवर स्पीड में वाहन चलाना , वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग सड़क दुर्धटना का कारण बनते हैं उन्होने बिधार्थियों से कहा कि 18 बर्ष के होने से पहले हमें वाहन नही चलाना चाहिए 18 बर्ष के बाद ड्राइभीग लाइसेंस बनवा कर वाहन चलाना चाहिए

किसी भी प्रकार के नशे की हालत में वाहन नहीं चलायें वहीं साइबर अपराध के बारे में बताया कि साइबर अपराधी अपराध के नए नए तरीके अपना रहे हैं लोग अपने बैंक खाते की जानकारी किसी को नहीं दें एटीएम पीन हमेशा बदलते रहें किसी भी तरह के लुभावने ऑफर और लालच में नही आवे किसी भी लिंक को ओपन नहीं करें अगर साइबर अपराध के शिकार हो जाएं तो हेल्प लाइन नम्बर 1930 पर तुरंत शिकायत करने पर आपका पैसा वापस आ सकता है वहीं मानव तस्करी के बारे में विस्तार पुर्वक बताते हुए कहा कि किसी के भी बहकावे में आकर बड़े महानगरों का सपना नही देखें इससे आपका भविष्य बर्बाद हो जाएगा मौके पर एस आइ रमेश कुमार , सड़क सुरक्षा प्रबंधक अजित कुमार रवि एवं थाना के अन्य अधिकारी एवं विधालय के शिक्षक मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment