सिमडेगा बीरू भिखारिएट काथलिक सभा एवं अधिवेशन काथलिक महिला सभा का संयुक्त तीसरा वार्षिक अधिवेशन सोगड़ा पल्ली में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक भूषण बाड़ा का परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया. अपने संबोधन में विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि ईश्वर की कृपा से आज का दिन हमें नसीब हुआ है. ईश्वर के बताये मार्ग पर चलकर हम सभी को कलीसिया की मजबूती के लिये काम करना होगा.

श्री बाड़ा ने कार्यक्रम में उपस्थित मसीही समाज के लोगों को सरकार द्वारा उनके हित में चलायी जा रही कार्यक्रमों की भी जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिप सदस्य सह बीरू भिखारिएट काथलिक महिला सभा नेत्री जोसिमा खाखा, फादर डीन ग्राबिएल डुंगडुंग, फादर सोगड़ा पल्ली पुरोहित जेवियर केरकेट्टा, फादर अब्राहम मिंज, फादर प्रदीप लकड़ा, सिस्टर मंजुला, सिस्टर रोशनी, विधायक प्रतिनिधि सह बीरू भिखारिएट काथलिक सभा अध्यक्ष लुसियन मिंज, बीरू भिखारिएट काथलिक उपाध्यक्ष अल्बर्ट केरकेट्टा, सचिव माइकल खड़िया, कोषाध्यक्ष एमानुवेल बरला, सह कोषाध्यक्ष राजेश कुल्लू, सिरनुश केरकेट्टा, सीलभ्युष टोप्पो, अभिमानंद केरकेट्टा, निरल होरो, समीर किड़ो, प्रचारक अनिल कुजूर, ख्रीठोपर होरो, अनिता रानी टोप्पो, सिलबानुश एक्का, बिनोद तिर्की, तरसीला बिलुंग, पंसस प्रतिमा कुजूर, नीलिमा मिंज, वक्ता फिलिसिता केरकेट्टा, जोशेफा सोरेंग, कर्मेला कुल्लू, निर्मला कुजूर के अलावा काफी सख्या में मसीही विश्वासी उपस्थित थे.
