दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश
सिमडेगाः- उपायुक्त आर. राॅनीटा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षात्माक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में माह जनवरी 2023 में हुई सड़क हादसे और उनके कारणों की विस्तृत समीक्षा की साथ ही यातायात नियमों के पालन कराते हुए दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में विशेष जांच अभियान चलाकर ओवर स्पीड, ड्रंक एण्ड ड्राइव तथा बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्रवाई करने के निर्देेश दिए। उन्होंने प्रखंड वार हुए सड़क दुर्घटना की फोटोग्राफ् की समीक्षा कर एवं कारणों की जानकारी लेते हुए सभी ब्लैक स्पॉट पर आवश्यक साइनेज एवं सड़क सुरक्षा संबंधित पोस्टर्स, गति नियंत्रक साइनेज, लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने बानो प्रखंड ड्रंक एंड ड्राइविंग से संबंधित जांच अभियान लगातार चलाते रहने की बात कही. सड़क किनारे सूखे खड़े पेड़ की कटाई कराने का निर्देश दिया।साथ ही हिट एंड रन से संबंधित लंबित मामले की समीक्षा कर मामलों का ससमय निष्पादन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।

उन्होंने कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को सड़क सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने उत्पाद विभाग की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने लगातार छापेमारी अभियान चलाते रहने का निर्देश दिया। इसके अलावे अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिये।बैठक में पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार,सांसद राज्य सभा प्रतिनिधि उपेंद्र श्रीवास्तव, विधायक विधान सभा क्षेत्र कोलेबिरा प्रतिनिधि समी आलम, विधायक विधानसभा क्षेत्र सिमडेगा प्रतिनिधि संतोष कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव, अनुमण्डल पदाधिकारी महेन्द्र कुमार, समाज कल्याण पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमण्डल विजय कुमार सिन्हा, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग राजीव कुमार सिंह, उत्पाद अधीक्षक जितेन्द्र कुमार व अन्य उपस्थित थे।

