सिमडेगा: शहरी क्षेत्र के गोतरा नयाटोली में चीक बड़ाईक समाज के सामुदायिक भवन का उदघाटन रविवार को किया गया। पूर्व विधायक विमला प्रधान के मद से निर्मित सामुदायिक भवन का शिलान्यास सामाज के जगदीश बड़ाईक, बिरसा बड़ाईक, दुबराज बड़ाईक ने विधिवत फीता काटकर एवं दीप जलाकर किया गया। मौके पर भवन निर्माण के लिए भूमि दान करने वाली भू-दाता मुनिया बड़ाईक और उनके पूरे परिवार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि कोई भी चीज का दान करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। महाभारत में भी भूमि दान को पुण्य माना गया है। भूमि दान करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है। कहा कि चीक बड़ाईक समाज का जिले में अपना कोई सामुदायिक भवन नहीं था। जिस कारण लोगों को अपना सामाजिक कार्य करने में परेशानी होती थी। लेकिन समाज का खुद के भवन का निर्माण पूरा हो जाने से अब सभी परेशानी खत्म होगी। अब जाड़ा, गर्मी, बरसात सभी मौसम में हम अपना सामाजिक कार्य आसानी से कर पाएंगे। मौके पर समाज के लोगों ने भूमि दान करने के लिए मुनिया बड़ाईक और उनके परिवार के प्रति आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम में समाज के कई लोग उपस्थित थे।मांदर और ढ़ोल की थाप पर झुमते नजर आए लोगउदघाटन समारोह में समाज की सांस्कृति पर आधारित गीत गाते हुए समाज के लोगों ने खुब मनोरंजन किया। कार्यक्रम में शामिल महिला पुरुष मांदर और ढोल की थाप पर सामुहिक नृत्य कर उदघाटन समारोह को यादगार बनाया।
