शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक एवं बच्चों को किया गया सम्मानित

सिमडेगा:- सिमडेगा जिले में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक एवं छात्रों को सोमवार को सिमडेगा उपायुक्त कार्यालय में सम्मानित किया गया जिला प्रशासन के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर आगे ओर बेहतर करने की कामना की गई मौके पर उपायुक्त सुशांत गौरव के समागम कक्ष में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के शिक्षक एवं छात्रा को उपायुक्त ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया वहीं उनके उज्वल भविष्य की कामना की।बताया गया कि एस एस प्लस टू उच्च विद्यालय कोलेबिरा की छात्रा अनुष्का कश्यप ने राष्ट्रीय प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में अवार्ड जीता, रा.म.वि ठाकुरटोली की छात्रा मनु कुमारी ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर किया, प्रा.वि.पिथरा नावाटोली के शिक्षक अभिषेक रंजन ने क्वालिटी एजुकेशन, ड्रोप आउट, ई-कॉन्सेप्ट में बेहतर कार्य किया एवं रा.प्रा.वि. कोनाप के शिक्षक ओम प्रकाश ओहदार ने पढ़ना-लिखना अभियान एवं वैक्सीनेशन में अच्छा प्रदर्शन किया जिसके लिए उपायुक्त ने उन्हे सम्मानित किया, वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी कमलेश कुमार सिंह को भी राष्ट्रीय प्रदर्शनी -सह- प्रोजेक्ट प्रतियोगिता अवार्ड प्राप्त मिला, उपायुक्त ने बधाई दी।मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कमलेश कुमार सिंह भी उपस्थित थें।

Related posts

Leave a Comment