कोलेबिरा विधायक ने हाथी प्रभावित परिवार से मुलाकात कर दिया मदद

जलडेगा:  कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाडी ने अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जलडेगा प्रखंड के विभिन्न गांव का दौरा किया इस। दौरान उन्हें पता चला कि कोनमेरला पंचायत के मुर्गाकोना गांव में सीदरेंन कंडुलना नामक व्यक्ति तथा  कॉलमडेगा में गुस्ताक कांडुलना के घर को हाथी के द्वारा क्षति पहुंचाया गया उन्हें तत्काल प्रभावित परिवार से मुलाकात करते हुए सांत्वना दी एवं राहत के लिए कुछ राशि उपलब्ध कराया ।विधायक के निर्देश पर जलडेगा प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि अर्जुन होरो ने पूर्व में भी हाथी प्रभावित परिवार से मिलकर विधायक द्वारा उपलब्ध कराया गया राशि दिया था ।विधायक ने अपने प्रतिनिधि से कहा है कि प्रभावित लोगों से आवेदन बनवाकर वन विभाग को दीजिए जिससे कि समय रहते पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाया जा सके। इधर विधायक ने कहा है कि क्षेत्र की जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं और आने वाले दिनों में भी सभी समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर दूर की जाएगी। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि समी आलम  रावेल लकड़ा अर्जुन होरो आदि उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment