शिशु मंदिर सलडेगा में किशोर भारती एवं कन्या भारती की स्वतंत्र चुनाव हेतु छात्रों ने किया नामांकन दाखिल

सिमडेगा:सरस्वती शिशु/ विद्या मन्दिर सलडेगा  में  विद्यार्थियों की  कार्यकुशलता, आपसी सहयोग, कुशल प्रबंधन क्षमता और नेतृत्वक्षमता को गतिशील बनाने के उद्देश्य से किशोर भारती एवं कन्या भारती के स्वतंत्र चुनाव हेतु 2 मई को निर्वाचन  तिथि निर्धारित की गई। चुनाव के निमित्त छात्रों के  कन्या भारती  में विभिन्न पदों के लिए विद्यालय के एकलव्य दल से- अध्यक्ष पद के लिए  ममता बरवा ,उपाध्यक्ष के लिए खुशी राज ,मंत्री पद के लिए अन्नपूर्णा कुमारी, सह – मंत्री पद के लिए  नेहा कुमारी , सेनापति के लिए विनीता कुमारी, सह- सेनापति के लिए माही कुमारी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं आरुणि दल से अध्यक्ष पद के लिए गुंजा कुमारी ,उपाध्यक्ष के लिए राखी कुमारी, मंत्री पद के लिए स्वाति कुमारी, सह – मंत्री पद के लिए महक कुमारी , सेनापति के लिए भारती कुमारी, एवं सह- सेनापति के लिए अंजली कुमारी ने नामांकन पत्र दाखिल किया । भारत दल से अध्यक्ष पद के लिए तनु कुमारी, उपाध्यक्ष पद के लिए सृष्टि कुमारी, मंत्री पद के लिए  लक्ष्मी कुमारी , सह – मंत्री के लिए खुशी कुमारी , सेनापति पद के लिए कशिश भारती, सह-सेनापति के लिये गायत्री कुमारी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । उपरोक्त सभी पदों के लिए आज कन्या भारती के प्रत्याशियों ने अपने दलों के सदस्यों सहित  डोल- नागाडों और गाजे – बाजे के साथ जुलूस निकाला और विद्यालय के प्रधानाचार्य  राजेंद्र साहू के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।विद्यालय स्तरीय कन्या भारती का स्वतंत्र चुनाव आगामी दिनांक 02 मई को सम्पन्न कराया जाएगा । सम्बंधित चुनाव हेतु आगामी दिनांक 20 अप्रैल तक किशोर भारती के विभिन्न पदों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि निर्धारित है ,वहीं प्रत्याशियों के नाम वापस लेने की तिथि 22 अप्रैल तक , मतदान की तिथि 02 मई तथा मतगणना की  तिथि  04 मई निर्धारित किया गया है।

Related posts

Leave a Comment