परमेश्वर को पाने के लिए त्याग बलिदान और समर्पित रहने की आवश्यकता :संदेश एक्का
सिमडेगा:जीईएल चर्च बाघचट्टा मंडली की गिरजा संस्कार दिवस की आठवां वार्षिक समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष संदेश एक्का उपस्थित हुए। इस मौके पर मुख्य रूप से खूंटी टोली मध्य डायसिस चर्च के विशप मुरेल बिलुंग उपस्थित हुए। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत पारंपरिक तरीके से गीत गाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया जिसके बाद उन्हें कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया। इस दौरान उपस्थित फादर के द्वारा सभी प्रकार के धर्म विधि एवं अनुष्ठान संपन्न कराए ।इस मौके पर मुख्य अतिथि संदेश एक्का ने कहा कि गिरजाघर ईश्वर का घर है। यहां लोग एकत्रित हो कर ईश्वर की अराधना करते हैं।

जिससे अलग प्रकार की अनुभूति और संतुष्टि प्राप्त होती है। उन्होने कहा कि गिरजाघर में ऐसा प्रतीत होता है जैसे प्रभू येशु मसीह स्वयं यहां विराजमान है। हमें परम पिता परमेश्वर यीशु मसीह के बताए मार्ग पर चलना होगा तब जाकर हम अपने समाज एवं अपने धर्म के प्रति निष्ठावान बने रह सकेंगे। हम गिरजा घर आकर परमेश्वर की प्रार्थना करते हैं परंतु परमेश्वर को पाने के लिए त्याग बलिदान एवं समर्पित होने की आवश्यकता है तब जाकर हमें परमेश्वर की प्राप्ति होगी। 8 वर्ष पूर्व यहां पर गिरजाघर बनाया गया था जिसका उद्देश्य से इस क्षेत्र के सभी लोगों को सामूहिक रूप से प्रार्थना करने का अवसर मिले और इसी सोच को लगातार 8 वर्षों तक बरकरार रखा गया रहने वाले पीढ़ियों तक इसे बरकरार रखा जाए। उन्होंने मसीह समुदाय के युवाओं को नशा पान समाज में फैली कुरीतियों एवं गलत कार्यों को छोड़ते हुए पढ़ाई लिखाई में ध्यान देते हुए उच्च पदों पर बैठकर देश सेवा करने का आवाहन किया साथ ही साथ उन्होंने सामाजिक गतिविधियों में युवाओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही जिससे कि समाज का उत्थान हो सके। इस मौके पर आए हुए कई अन्य अतिथियों के द्वारा उपस्थित लोगों को संबोधित किया जिसके बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।