हरा राशन कार्ड धारियों की फिर से मिलेगा पांच किलो चावल

कोलेबिरा विधायक ने जलडेगा में राशन वितरण योजना का किया शुभारंभ

जलडेगा:प्रखण्ड मुख्यालय में रविवार को कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी की उपस्थिति में हरा कार्डधारकों के बीच राशन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इससे पूर्व विधायक कोंगाड़ी का अंचलाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी डॉ खगेन महतो एवं बीडीओ विजय राजेश बरला ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। विधायक ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हरा राशन कार्ड द्वारा राशन वितरण योजना झारखंड सरकार की महत्वपूर्ण एवं कल्याणकारी योजनाओं में से एक है। झारखंड सरकार लगातार जनता के लिए चिंतित रहती है सरकार गठन के पश्चात सरकार ने अनुदान पर कई राइस मिल खोले हैं जहां किसानों से बाजार से अधिक कीमत पर अर्थात समर्थन मूल्य पर धान खरीदकर इन मीलों को देती है एवं उसी चावल को हरा राशन कार्ड धारकों के बीच वितरण कर रही है। सरकार का प्रयास है कि एक भी गरीब राशन से वंचित न हो। मौके पर अंचलाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी डॉ महतो ने कहा कि हरा राशन कार्डधारकों को प्रत्येक व्यक्ति 5 किलोग्राम के आधार पर दिया जाएगा। सरकार द्वारा 5 किलोग्राम के बंद पैकेट में चावल उपलब्ध हो रहा है ऐसे में कार्डधारकों को शत प्रतिशत राशन उपलब्ध होगा। अभी सरकार के निर्देश पर नवंबर माह सहित 6 महीने का राशन कार्डधारकों को दिया जाएगा। 

योजनाओं में ठेकेदारों द्वारा लापरवाही से काम हो तो सूचना दें

विधायक कोंगाड़ी ने कहा कि सरकार जनता की भलाई के लिए योजना बनाकर पैसा आवंटित करती है किंतु कई बार शिकायत मिलती है कि ठेकेदार द्वारा घटिया काम किया जा रहा है ऐसे में गांव की सरकार अर्थात जनप्रतिनिधियों को उन योजनाओं को देखना चाहिए कि काम का स्तर कैसा है ये उनकी भी जिम्मेदारी बनती है क्योंकि ये काम उनके लिए ही हो रहा है। अगर शिकायत के बाद भी सुनवाई नही होती है तो मुझे सीधे फोन के माध्यम से सूचना दें। 

जलडेगा में स्कूल और मंदिर के पास शराब दुकान संचालित है, स्थानीय ग्रामीणों ने लिखित आवेदन के माध्यम से कई बड़े बड़े नेता और अधिकारियों को इसकी सूचना देकर शराब दुकान का स्थानांतरण करने की गुहार लगा चुके हैं, शराब दुकान के कारण स्कूली बच्चों के ऊपर दुष्प्रभाव पड़ रहा है बच्चे शराब की बातें करते हैं स्कूल प्रबंधन समिति एवं हेडमास्टर द्वारा भी कई बार उच्चाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को इससे अवगत कराया है किंतु समाधान सिर्फ आश्वासन तक ही सीमित रहा।

शराब दुकान के पॉवर और पहुंच के आगे किसी भी अधिकारी और नेता की नहीं चली.. इस पर विधायक बिकसल कोंगाडी ने कहा कि मुझे पुनः एक बार ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षरयुक्त लिखित आवेदन दीजिए अगर मैंने शराब दुकान को यहां से नहीं हटाया तो इसके लिए मैं दोषी रहूंगा।

Related posts

Leave a Comment