भाजपा सिमडेगा के विभिन्न मंडलों में मॉब लिंचिंग एवं मनोहरपुर विधायक के अंग रक्षकों के हत्या मामले में जलाया सरकार का पुतला

सिमडेगा:- भारतीय जनता पार्टी सिमडेगा की ओर से विभिन्न मंडलों में मनोहरपुर विधायक गुरुचरण नायक पर प्राणघातक हमला में दो अंग रक्षकों की हत्या एवं सिमडेगा के ठेठईटांगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बम्बलकेरा छपरीडिपा निवासी भाजपा कार्यकर्ता संजू प्रधान की पीट पीट कर जिंदा जलाकर हत्या मामले में सरकार को विफल एवं झारखंड में जंगलराज बताते हुए सभी मंडलों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की। जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह से पहले इस सरकार में अभी तक 10 से अधिक मोब लिंचिंग की घटनाएं हो चुकी है पर सरकार इस तरह को घटना को रोकने में पूरी तरह से फेल है ।सरकार दोषियों को पकड़ कर अविलंब सजा दें ताकि आने वाले दिनों में लोगों के लिए सबक हो । इधर कोलेबिरा में रण बहादुर चौक में भाजपा कोलेबिरा मंडल की ओर से पुतला दहन किया गया जबकि पाकरटाड बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया इसके अलावा जिला के सभी मंडलों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की जिला मुख्यालय स्थित महावीर चौक में आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक, आनृप,प्रसाद ,नगर अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, वीरू मंडल विश्वनाथ मिश्रा ,संजय केसरी अशोक गुप्ता ,नवीन सिंह, सावित्री देवी सहित दर्जनों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment